थाईलैंड से लखनऊ पहुंचा महिला का शव : आरोपी डॉक्टर पति के बयान दर्ज करने की तैयारी, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

आरोपी डॉक्टर पति के बयान दर्ज करने की तैयारी, दोबारा होगा पोस्टमार्टम
UPT | थाईलैंड से लखनऊ पहुंचा महिला का शव।

Jan 15, 2025 13:14

प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया है। उनका शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।

Jan 15, 2025 13:14

Lucknow News : प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया है। उनका शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर ने मंगलवार को प्रियंका के पति, डॉ. आशीष श्रीवास्तव से पूछताछ की। आशीष ने बयान में बाथटब में डूबने से मौत होने की बात कही।

पिता ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग 
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध दिया है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए विधिक राय लेने की बात कही है। सत्यनारायण का कहना है कि उनकी बेटी चार जनवरी को थाईलैंड गई थी और 14 जनवरी को लौटने वाली थी। लेकिन उसकी जगह शव आया। मंगलवार रात शव एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद, परिजन उसे लेने गए, लेकिन पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करने तक उन्हें रोका। पुलिस ने बुधवार सुबह शव परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया।



कार्डियोपलमोनरी फेल्योर बताया मौत का कारण
थाईलैंड के डॉक्टरों ने प्रियंका की मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल्योर बताया है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी परिजनों को भेजी गई है। हालांकि, परिवार का कहना है कि उन्हें इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। उनका आरोप है कि मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

मां की मौत के बाद तनाव में थीं प्रियंका
परिजनों ने बताया की प्रियंका की मां का अक्टूबर 2024 में बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद प्रियंका काफी तनाव में थीं। सत्यनारायण का आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाते हुए आशीष ने उन्हें मन बहलाने के नाम पर थाईलैंड ले जाने का फैसला किया।

बाथटब में डूबने से हुई मौत
प्रियंका की मौत आठ जनवरी को थाईलैंड के एक होटल में हुई। डॉ. आशीष ने तड़के तीन बजे परिजनों को फोन कर बताया कि प्रियंका की बाथटब में डूबने से मौत हो गई। वह 10 जनवरी को अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ भारत लौट आए।

पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
सत्यनारायण शर्मा ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पीजीआई थाने की पुलिस ने डॉ. आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को प्रियंका के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Also Read

अवैतनिक अवकाश लेकर दूसरे काम में लगे शिक्षामित्र, 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, कार्रवाई नहीं होने पर सवाल

15 Jan 2025 03:56 PM

लखनऊ Lucknow News : अवैतनिक अवकाश लेकर दूसरे काम में लगे शिक्षामित्र, 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, कार्रवाई नहीं होने पर सवाल

लखनऊ मंडल में कुल 12,000 शिक्षामित्र तैनात हैं। लेकिन, इनमें से 270 शिक्षामित्र महीनों से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रधानाध्यापकों का आरोप है कि ये शिक्षामित्र अन्य कार्यों में संलग्न हैं। उनकी प्राथमिकता यह है कि किसी तरह नौकरी बनी रहे ताकि भविष्य में सरकार की ... और पढ़ें