बदलता उत्तर प्रदेश : अंबेडकरनगर में पीएम कुसुम योजना के तहत 350 किसानों को मिला सोलर पंप, बिजली बिल से मिलेगी राहत

अंबेडकरनगर में पीएम कुसुम योजना के तहत 350 किसानों को मिला सोलर पंप, बिजली बिल से मिलेगी राहत
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 11, 2024 12:32

सोलर पंपों के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के बिलों से राहत मिलेगी, जिससे उनकी लागत में कमी आएगी और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।

Nov 11, 2024 12:32

Short Highlights
  • पीएम कुसुम योजना के तहत जिले के किसानों के लिए 458 सोलर पंप की स्वीकृति मिल गई है।
  • अब तक 350 से अधिक किसानों ने बैंक में टोकन राशि जमा करके इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 
  • किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर टोकन जनरेट कर सकते हैं।
Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम कुसुम योजना) के अंतर्गत राज्य सरकार ने जिले के किसानों के लिए 458 सोलर पंप की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना का लाभ उठाते हुए अब तक 350 से अधिक किसानों ने बैंक में टोकन राशि जमा करके इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 

बिजली के बिलों से राहत मिलेगी
इन सोलर पंपों के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के बिलों से राहत मिलेगी, जिससे उनकी लागत में कमी आएगी और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। सोलर पंप स्थापित होने से किसान अपने खेतों में बिना किसी बिजली के खर्च के सिंचाई कर सकेंगे, जिससे उनकी उपज की लागत घटेगी और कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें : कुंभ में मुस्लिम प्रवेश पर सुमेरू पीठ के स्वामी सख्त : नरेंद्रानंद ने की प्रतिबंध की मांग, बोले- आस्था को पहुंचेगी ठेस

योजना का लाभ उठाने का तरीका
उपकृषि निदेशक डॉ. अश्विनी सिंह ने बताया कि सोलर पंप योजना का लाभ पाने के लिए पीएम कुसुम योजना कि आधिकारिक वेबसाइट  https://pmkusum.mnre.gov.in/#/landing पर जाकर इस योजना का लाभ पा सकते हैं। इस टोकन के माध्यम से किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है और इसका उद्देश्य किसानों की लागत को कम करके उनकी आय को बढ़ाना है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ जागरूक होकर उठाएं और सोलर पंप लगाकर अपने कृषि कार्यों में आत्मनिर्भर बनें।

ये भी पढ़ें : यूपी में थम नहीं रहा पोस्टर वार : बसपा ने योगी के नारे का दिया जवाब, कहा-'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित रहेंगे'

जिले के किसानों के लिए सोलर पंप का लक्ष्य और प्रगति
अंबेडकरनगर जिले की जनसंख्या लगभग 23 लाख है, जिनमें से पांच लाख से अधिक लोग कृषि कार्य में संलग्न हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत जिले में 10 एचपी, 7.5 एचपी, 5 एचपी, 3 एचपी और 2 एचपी क्षमता वाले एसी व डीसी सोलर पंप की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआत में इस योजना के तहत जिले में 750 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 458 कर दिया गया। अब तक जिले में 7.5 एचपी, 5 एचपी, 3 एचपी, और 2 एचपी के 325 सोलर पंप किसानों के खेतों में स्थापित किए जा चुके हैं। हालांकि, 10 एचपी के 80 सोलर पंप के लिए कोई भी किसान आवेदन नहीं कर पाया है।

Also Read

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में 45 मामलों की सुनवाई, 10 का त्वरित निस्तारण

11 Dec 2024 06:48 PM

अयोध्या Ayodhya News : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में 45 मामलों की सुनवाई, 10 का त्वरित निस्तारण

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियंका मौर्या ने बुधवार को सर्किट हाउस अयोध्या में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं की सुनवा... और पढ़ें