Amethi News : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
UPT | पीड़ित परिवार।

Aug 12, 2024 19:54

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात शार्ट सर्किट होने के कारण एक घर मे भीषण आग लग गई। आग के कारण घर मे रखा सिलेंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट  हुआ। जिसके कारण...

Aug 12, 2024 19:54

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात शार्ट सर्किट होने के कारण एक घर मे भीषण आग लग गई। आग के कारण घर मे रखा सिलेंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट  हुआ। जिसके कारण घर की छत उड़ गई। कुछ ही देर में आग की चपेट में आने से घर मे रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पूरा परिवार घर के बाहर सो रहा था। हादसे में कोई जन हानि नही हुई।

लाखों रुपये का सामान जला
जानकारी के अनुसार, बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के माझ गांव में बीती रात समर बहादुर यादव के घर मे शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग गई। अचानक घर में लगी आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। आग के कारण घर मे रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और सिलेंडर तेज विस्फोट होकर फटा। सिलेंडर के विस्फोट होने से मकान की छत तक उड़ गई और घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

परिवार सोया था घर से बाहर
पीड़ित समर बहादुर ने बताया की हादसे के समय वह अपने खेत पर सो रहा था। उनकी पत्नी बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी। बताया कि घर मे एक ही कमरा है। इस कारण सभी बाहर ही सो रहे थे। इस वजह से घर मे कोई जन हानि हुई है, लेकिन आग लगने से करीब तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

Also Read

मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

19 Sep 2024 07:00 AM

अयोध्या रामनगरी को आज फिर विकास से जोड़ेंगे सीएम योगी : मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या पहुंचते हैं तो यहां विकास के मार्ग प्रशस्त करते हैं। सीएम योगी गुरुवार को फिर अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बार वे यहहां एक हजार करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। और पढ़ें