उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात शार्ट सर्किट होने के कारण एक घर मे भीषण आग लग गई। आग के कारण घर मे रखा सिलेंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जिसके कारण...
Amethi News : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
Aug 12, 2024 19:54
Aug 12, 2024 19:54
लाखों रुपये का सामान जला
जानकारी के अनुसार, बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के माझ गांव में बीती रात समर बहादुर यादव के घर मे शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग गई। अचानक घर में लगी आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। आग के कारण घर मे रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और सिलेंडर तेज विस्फोट होकर फटा। सिलेंडर के विस्फोट होने से मकान की छत तक उड़ गई और घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
परिवार सोया था घर से बाहर
पीड़ित समर बहादुर ने बताया की हादसे के समय वह अपने खेत पर सो रहा था। उनकी पत्नी बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी। बताया कि घर मे एक ही कमरा है। इस कारण सभी बाहर ही सो रहे थे। इस वजह से घर मे कोई जन हानि हुई है, लेकिन आग लगने से करीब तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
Also Read
15 Jan 2025 04:44 PM
अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें