अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एक महीना पहले हुए अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस की पकड़ दूर हैं। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है...
अजय सिंह हत्याकांड : अमेठी पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, 25000 हजार का इनाम किया घोषित
Aug 02, 2024 19:29
Aug 02, 2024 19:29
यह है मामला
28 जून को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव के पास बाजार से घर जा रहे बाइक सवार प्रधान के भाई अजय सिंह पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर मार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मोनू पासी और सागर वर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई आरोपी पुलिस की। पकड़ में नहीं आ सका।
वहीं इस घटना के करीब 10 दिन बाद एक आरोपी मोनू पासी का घर के पास ही खेत में शव पड़ा मिला था। मौके पर एक सल्फास की डिब्बी बरामद हुई थी। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी। घटना के बाद से फरार आरोपी सागर वर्मा को पकड़ने के लिए ,एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग सका।
इस स्थिति में मिलेगा इनाम
पुलिस नियमावली के तहत, यदि कोई व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करने या गिरफ्तारी के प्रयास में अवरोध उत्पन्न करने पर उचित बल का प्रयोग करता है, या यदि वह सही जानकारी प्रदान करता है जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो, तो उसे 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 06:56 PM
रामनगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। सरयू के तटों पर लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा समां बांधा कि धरा से नभ तक अद्भुत आभा बिखर गई... और पढ़ें