अजय सिंह हत्याकांड : अमेठी पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, 25000 हजार का इनाम किया घोषित

अमेठी पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, 25000 हजार का इनाम किया घोषित
UPT | अजय सिंह हत्याकांड

Aug 02, 2024 19:29

अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एक महीना पहले हुए अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस की पकड़ दूर हैं। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है...

Aug 02, 2024 19:29

Amethi News : अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एक महीना पहले हुए अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस की पकड़ दूर हैं। बीते 28 जून को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कड़ेरगांव में ग्राम प्रधान पवन सिंह के भाई अजय सिंह की हत्या के मामले में, पुलिस अधीक्षक ने एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। यह आरोपी महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस हत्याकांड में दो मुख्य आरोपी थे, जिनमें से एक की पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।

यह है मामला
28 जून को अमेठी  कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव के पास बाजार से घर जा रहे बाइक सवार प्रधान के भाई अजय सिंह पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर मार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मोनू पासी और सागर वर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर  पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई  आरोपी पुलिस की। पकड़ में नहीं आ सका।


वहीं इस घटना के करीब 10 दिन बाद एक आरोपी मोनू पासी का घर के पास ही खेत में शव पड़ा मिला था। मौके पर एक सल्फास की डिब्बी बरामद हुई थी। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी। घटना के बाद से फरार आरोपी सागर वर्मा को पकड़ने के लिए ,एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग सका।

इस स्थिति में मिलेगा इनाम
पुलिस नियमावली के तहत, यदि कोई व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करने या गिरफ्तारी के प्रयास में अवरोध उत्पन्न करने पर उचित बल का प्रयोग करता है, या यदि वह सही जानकारी प्रदान करता है जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो, तो उसे 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Also Read

आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

19 Sep 2024 08:01 PM

अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के चलते विश्वविद्यालय ने नैक में उच्च ग्रेड A++ प्राप्त किया... और पढ़ें