अमेठी में गौकशी करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गौकशी करने वाले एक आरोपी के पैर में लगी गोली और पुलिस ने गौकशी करने वाले चार...
Amethi News : पुलिस और गौकशों के बीच हुई मुठभेड़, एक गोकश के पैर में लगी गोली, 4 आरोपी गिरफ्तार
Aug 21, 2024 20:14
Aug 21, 2024 20:14
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरवा के जंगल का है। जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में बड़ी संख्या में गौकश मौजूद हैं जो गाय काटने जा रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जंगल मे सभी गौकशों को तीन तरफ से घेर लिया। तभी गौकशी करने वाले आरोपी जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। वहीं आत्मरक्षा में पुलिस टीम के दारोगा शिवबक्स सिंह द्वारा एक फायर किया गया, जिससे एक गौकशी करने वाले आरोपी के पैर मे गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। बाकी दो आरोपी भागने लगे जिन्हें दूसरी पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।
एक गौकश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने उक्त तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही के साथ घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चौथे अभियुक्त मजीद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला दलाल कस्बा निहालगढ़ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जायस तिराहा कस्बा जगदीश पुर से गिरफ्तार कर लिया। थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं पूरे मामले पर मुसाफिरखाना सीओ अतुल कुमार सिंह ने कहा कि देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हुई है। एक गौकश के पैर में गोली लगी है। कुल चार गौकश गिरफ्तार किए गए हैं।
Also Read
15 Oct 2024 04:45 PM
चुनाव आयोग ने देश के 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। मिल्कीपुर की सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा। और पढ़ें