Ayodhya News : महाकुंभ पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया संबोधन, कहा- कुंभ हर समाज के लिए है

महाकुंभ पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया संबोधन, कहा- कुंभ हर समाज के लिए है
UPT | विधानसभा अध्यक्ष के अयोध्या पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Dec 30, 2024 20:44

हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि संगम की धरती पर 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह कहना है उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का...

Dec 30, 2024 20:44

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के एनुअल डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ के आयोजन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि 144 वर्षों के बाद संगम की धरती पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।

सतीश महाना ने अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन किया
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "महाकुंभ धरती पर एकत्रीकरण का महायज्ञ है, जहां समरसता, संस्कार, त्याग और तपस्या का संगम देखने को मिलता है। यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि पूरे देश की आस्था का विषय है।" उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, और प्रदेश सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाना ने यह भी कहा कि कुंभ का आयोजन न पक्ष का है और न विपक्ष का, यह सभी के लिए है और यहां विभिन्न धर्मों के लोग भी अपनी आस्था के साथ योगदान देते हैं।



40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना
सतीश महाना ने अयोध्या को लेकर कहा कि यह आस्था का केंद्र है और जो श्रद्धालु कुंभ में आएंगे, वे निश्चित रूप से अयोध्या भी आएंगे, जिससे यहां श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ने राम मंदिर के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में पर्यटन के बढ़ते स्तर पर भी बात की। उन्होंने कहा, "राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश अब पर्यटन की नगरी बन चुका है और राज्य का पर्यटन कारोबार बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य में यूपी का पर्यटन अहम भूमिका निभाएगा और यह राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।"

Also Read

दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...

2 Jan 2025 03:58 PM

अमेठी Amethi News : दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में खाकी का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। आएदिन सोशल मीडिया पर दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल होता रहता है। गुरुवार को अमेठी कस्बे के धममौर रोड पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो... और पढ़ें