अमेठी के सांसद किशोरीलाल शर्मा का प्रयास सफल : विदेश में फंसे युवक को चार महीने बाद स्वदेश लौटाया

विदेश में फंसे युवक को चार महीने बाद स्वदेश लौटाया
UPT | सांसद किशोरीलाल शर्मा

Dec 28, 2024 20:17

अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा के अथक प्रयासों से एक युवक जो लगभग चार महीने पहले थाईलैंड से म्यांमार में फंसा हुआ था अब सकुशल अपने घर लौट आया है...

Dec 28, 2024 20:17

Amethi News : अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा के अथक प्रयासों से एक युवक जो लगभग चार महीने पहले थाईलैंड से म्यांमार में फंसा हुआ था अब सकुशल अपने घर लौट आया है। यह युवक कबूतरबाजी के शिकार होकर विदेश में फंसा था और उसे बंधक बनाकर म्यांमार में कठोर श्रम कराया जा रहा था। सांसद के हस्तक्षेप से युवक को म्यांमार से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया।

रईस को थाईलैंड से भेजा था म्यांमार
यह पूरा मामला भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के पूरब गांव का है जहां के निवासी 26 वर्षीय रईस कुछ समय पहले एक दलाल के माध्यम से विदेश भेजा गया था। रईस को दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड भेजा गया था, लेकिन थाईलैंड में पहुंचने के बाद उसे किसी कारणवश म्यांमार भेज दिया गया। जहां उसकी दुर्दशा का सिलसिला शुरू हुआ।

रईस ने सुनाई आपबीती
रईस के घरवालों के मुताबिक उन्हें विदेश में काम करने के लिए करीब 68 हजार रुपये मासिक वेतन का वादा किया गया था, लेकिन न तो उन्हें वीजा दिया गया और न ही टिकट। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड भेज दिया गया जहां से उसे म्यांमार भेज दिया गया। म्यांमार पहुंचने के बाद रईस को बंधक बना लिया गया और उसे कैदियों जैसा काम करने के लिए मजबूर किया गया। न तो उसे सही से खाना दिया और न ही कोई अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं। इस कठिन परिस्थितियों में रईस ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें अपनी परेशानी बताई।



परिजनों से सांसद से लगाई थी गुहार
रईस के परिजनों ने जब यह जान लिया कि उनका बेटा विदेश में बंधक बना हुआ है और कठिन परिस्थितियों में काम कर रहा है तो वे घबराए हुए थे। परिवार ने सांसद किशोरीलाल शर्मा से मदद की गुहार लगाई। सांसद ने तुरंत इस मामले को विदेश मंत्रालय के ध्यान में लाया और फिर थाईलैंड तथा म्यांमार के दूतावासों से संपर्क कर रईस की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। सांसद की मदद से रईस को चार महीने बाद म्यांमार से मुक्त कराकर भारत वापस लाया गया।

परिवार में छाई खुशी 
रईस की मां जरीना बानो ने बताया कि उनके बेटे को विदेश भेजने का वादा तो बेहतर जिंदगी का था, लेकिन हकीकत में वह वहां बुरी तरह से फंसा हुआ था। उन्होंने बताया कि रईस को न तो सही ढंग से खाना दिया जाता था न ही उसे किसी प्रकार की सुरक्षा मिली। जब रईस ने अपनी तकलीफों के बारे में उन्हें फोन किया तो परिवार में सभी लोग घबरा गए। उन्होंने सांसद किशोरीलाल शर्मा से मदद की अपील की और सांसद के प्रयासों से रईस को स्वदेश लाया गया।

सांसद ने जताई खुशी और संतोष
इस पूरी घटना के बारे में बात करते हुए सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि "मैं बहुत खुश हूं कि रईस सकुशल घर लौट आया। विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद करना मेरी प्राथमिकता रही है। विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावासों का सहयोग प्राप्त करने के बाद रईस को मुक्त किया गया। यह मेरे लिए एक संतोषजनक पल है और मुझे खुशी है कि इस परिवार को राहत मिली। रईस ने भी यह निर्णय लिया है कि वह अब विदेश में नहीं जाएगा और अपने परिवार के साथ यहां पर ही जीवन बिताएगा।

Also Read

एक करोड़ का गबन करने वाले रिटायर नायब तहसीलदार गिरफ्तार, उपकोषागार का लॉक तोड़कर किया था हाथ साफ

29 Dec 2024 12:37 AM

अयोध्या Ayodhya News : एक करोड़ का गबन करने वाले रिटायर नायब तहसीलदार गिरफ्तार, उपकोषागार का लॉक तोड़कर किया था हाथ साफ

एक करोड़ पांच लाख रुपये गबन के आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अयोध्या स्थित आवास से गिरफ्तार.... और पढ़ें