Amethi News : एआरटीओ ने स्कूली वाहनों पर कसा शिकंजा, 280 मालिकों को नोटिस, 30 का चालान...

एआरटीओ ने स्कूली वाहनों पर कसा शिकंजा, 280 मालिकों को नोटिस, 30 का चालान...
UPT | स्कूली वाहनों की जांच करते एआरटीओ।

Jul 22, 2024 17:48

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सड़कों पर बिना फिटनेस के बड़े पैमाने पर गाड़ियां दौड़ रहीं हैं। अब एआरटीओ ने स्कूल बसों पर सख्ती शुरू कर दी है। जनपद के 280 स्कूल वाहन मालिकों को एआरटीओ ने नोटिस...

Jul 22, 2024 17:48

 
Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सड़कों पर बिना फिटनेस के बड़े पैमाने पर गाड़ियां दौड़ रहीं हैं। अब एआरटीओ ने स्कूल बसों पर सख्ती शुरू कर दी है। जनपद के 280 स्कूल वाहन मालिकों को एआरटीओ ने नोटिस जारी किया है। इसके बाद स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। नोटिस के बाद अभी तक 61 वाहन मालिकों ने अपने वाहन का फिटनेस करा लिया है। वहीं, एआरटीओ ने स्कूल वाहनों का फिटनेस करवाने के लिए कैम्प भी लगाया है।

30 वाहनों के चालान
अमेठी में बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा वाहन संचालकों को स्कूली वाहनों का फिटनेस कराने का नोटिस जारी किया है। पीटीओ ने बिना फिटनेस के सड़क पर चलने वाले 30 स्कूली वाहनों का चालान कर दिया है। वहीं, एआरटीओ सर्वेश सिंह स्कूल संचालकों को वाहनों के फिटनेस करवाने के लिए फोन कर रहे हैं। विभाग का आदेश न मानने वाले 30 स्कूली वाहनों का चालान कर दिया है। 

क्या कहते हैं एआरटीओ
एआरटीओ सर्वेश सिंह ने बताया कि अब तक 61 वाहनों का फिटनेस किया जा चुका है। जिले में 280 स्कूल वाहन हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। जिन वाहनों ने अभी तक फिटनेस नहीं कराया है, उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर तय समय के अंदर स्कूल वाहनों ने अपना फिटनेस नहीं करवाया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें