Amethi News : बिजली कटौती और नहरों में पानी न होने से किसान परेशान, सपा ने बुलंद की आवाज...

बिजली कटौती और नहरों में पानी न होने से किसान परेशान, सपा ने बुलंद की आवाज...
UPT | किसानों की समस्याओं के बाबत राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते सपा नेता।

Jul 17, 2024 14:36

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से अघोषित बिजली कटौती रुकवाने और नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। अभी एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने नहरों में पानी छोड़ने...

Jul 17, 2024 14:36

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से अघोषित बिजली कटौती रुकवाने और नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। अभी एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने नहरों में पानी छोड़ने की मांग की थी। वहीं, नहरों में पानी और अघोषित बिजली कटौती को लेकर सपा और कांग्रेस सरकार को लगातार घेर रही है।

किसानों को नहीं मिल रहा पानी
अमेठी जिले के ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। नहरों में पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से किसानों को धान की बेरन खेतों में लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की इस समस्या को लेकर आज सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इसमें बिजली कटौती बंद करने, जिले की सभी नहरों और रजबहे में पानी छोड़ने की मांग की है।

ये हे मुख्य मांगें
सपा नेता का कहना था कि आजकल धान की बेरन लगाने का सीजन चल रहा है, लेकिन पूरे जिले में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती होने से किसान नलकूपों से या फिर अपने निजी साधनों से अपने खेतों में पानी नहीं भर पा रहे हैं, जिससे किसानों को धान की बेरन लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा जिले की नहरें और रजबहों में पानी नहीं है, जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है। सपा नेता ने जल्द से जल्द जिले की नहरों और रजबहों में पानी छोड़ने के साथ ही बिजली कटौती को बंद किए जाने की मांग की है। 

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें