Amethi News : बदमाशों की हैरतअंगेज कहानी, चोरी के बाद वाहनों के करते थे टुकड़े, फिर...

बदमाशों की हैरतअंगेज कहानी, चोरी के बाद वाहनों के करते थे टुकड़े, फिर...
UPT | पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपी।

Jul 18, 2024 15:16

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और स्वाट टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी के चार शातिर आरोपियों को...

Jul 18, 2024 15:16

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और स्वाट टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की लग्जरी कारें, एक गाड़ी के पार्ट्स और गाड़ी काटने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों पर कई जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यूपी के कई जिलों में फैला है जाल
पुलिस ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का सरगना रिंकू उर्फ ओम प्रकाश है, जो सरप्ताहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह प्रदेश के अलग अलग जिलों से गाड़ियां चोरी करवाता था और जंगल में ले जाकर अपने साथियों साथ काटकर कबाड़ी के यहां बेच देता था। पुलिस ने जिस स्कोर्पियो कार को पकड़ा है, उसका इंजन भी चोरी का है। पिकअप के डाले से बोलेरो गाड़ी के इंजन समेत अन्य पार्ट्स और गाड़ियों के काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।  बदमाशों की ​निशानदेही पर एक बोलेरो कार भी बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाशों में रिंकू उर्फ ओम प्रकाश, धीरज लोना, सिराज उर्फ शाहनवाज और शिवकुमार सिंह शामिल है।

बदमाशों ने खोला राज
अभियुक्त रिंकू उर्फ ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद सभी वाहन व उसके पुर्जे चोरी के हैं, जिन्हें उसने अपने साथियों धीरज लोना, सिराज उर्फ शाहनवाज के साथ मिलकर आसपास के जनपदों से चोरी किया। बरामद हुए स्कार्पियो के बारे में बताया कि यह गाड़ी उसकी मां के नाम से है, जिसमें चोरी से दूसरी गाड़ी का इंजन लगाकर व नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा है। बोलेरो गाड़ी के बारे में बताया कि इस गाड़ी को वह अपने साथियों के साथ करीब ढाई माह पहले अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरइन सरैया मलेथू बुजुर्ग के पास से चुराया था। एक बोलेरो और पिकअप को करीब 15 दिन पूर्व कस्बा रानीगंज के पास दौलतपुर लोनहट के पास एक मकान के सामने से चोरी किया था। पिकअप डाला पर लदे वाहनों के विभिन्न पुर्जे 01 बोलेरो, पिकअप, मैक्सी डाला के हैं, जिसे प्रयागराज के झूसी थाने के मलांवा बुजुर्ग गांव से करीब 20 दिन पूर्व चोरी किया था। 

कबाड़ी को बचता है पुर्जे
पुलिस ने बताया कि रिंकू अपने साथियों धीरज लोना व सिराज उर्फ शाहनवाज के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों से गाड़ियां चोरी करता है और पकड़े जाने के डर से उनका नंबर प्लेट बदल देता है। चोरी की गाड़ियों को वह शिवकुमार को दे देता है, जो गाड़ियों को सुनसान स्थान पर ले जाकर गैस कटर से काटकर अलग-अलग पार्ट करके कबाड़ियों को बेच देता है।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें