Amethi News : दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...

दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...
UPT | दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा।

Jan 02, 2025 16:57

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में खाकी का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। आएदिन सोशल मीडिया पर दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल होता रहता है। गुरुवार को अमेठी कस्बे के धममौर रोड पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो...

Jan 02, 2025 16:57

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में खाकी का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। आएदिन सोशल मीडिया पर दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल होता रहता है। गुरुवार को अमेठी कस्बे के धममौर रोड पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा का सकता है कि एक डंपर पर चढ़कर दो दबंग युवक चालक की पिटाई कर रहे हैं। उन्हें न तो पुलिस का खौफ है, न ही पब्लिक का। पीड़ित चालक द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले तहरीर नहीं मिलने की बात कहते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

जाम के बीच में चालक को पीटा
मामला अमेठी ​कस्बे के धममौर रोड पर स्थित पीएनबी के पास का है, जहां भीषण जाम लगा हुआ था। इसी दौरान डंपर चालक और दो युवकों में मामूली कहासुनी होने लगी। इसी बीच दोनों युवक जाम के बीच में डंपर की केबिन में चढ़कर चालक पिटाई कर दी। भीड़ में ही किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मारपीट के दौरान इतनी भीड़ थी, लेकिन किसी ने बीच बचाव करवाने का प्रयास नहीं किया। डंपर चालक बिना शिकायत किये वहां से चला गया और दोनों दबंग युवक मौके से फरार हो गए। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जांच कर रही पुलिस
एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। डंपर चालक ने कोई तहरीर नहीं दी है। जांच के बाद युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

4 Jan 2025 07:55 PM

बाराबंकी Barabanki News :  मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें