Amethi News : मोहर्रम के जुलूस में लगाए भड़काऊ नारे, हिरासत में लिए गए युवक... 

मोहर्रम के जुलूस में लगाए भड़काऊ नारे, हिरासत में लिए गए युवक... 
UPT | मोहर्रम के जुलूस में लगाए भड़काऊ नारे।

Jul 15, 2024 12:56

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने भड़काऊ नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और युवकों...

Jul 15, 2024 12:56

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने भड़काऊ नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और युवकों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई। मुहर्रम जुलूस के दौरान युवकों ने नारे लगाते हुए कहा, 'हिंदुस्तान में रहना है या हुसैन कहना है।'

ये है पूरा मामला
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली गेट के सामने का है, जहां रविवार की शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम पर जुलूस निकाला था। जुलूस में कुछ मुस्लिम युवकों ने भड़काऊ नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और नारे लगाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। 

क्या कहती है पुलिस
इस मामले में अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। संबंधित के खिलाफ मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पीठाधीश्वर ने लगाई सीएम से गुहार
वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी स्थित सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में इस तरह का माहौल न बन पाए।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें