Amethi News : स्मृति ईरानी ने नवरात्रि के आखिरी दिन राम जानकी मंदिर में की पूजा, रामनवमी की दी शुभकामनाएं

स्मृति ईरानी ने नवरात्रि के आखिरी दिन राम जानकी मंदिर में की पूजा, रामनवमी की दी शुभकामनाएं
UPT | पूजा अर्चना करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Apr 17, 2024 17:49

स्मृति ईरानी ने कहा 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आज राम भक्त देख पाए अनुभव कर पाए अनुभूत हुई इस प्रकार से जिस तरह से श्री राम लाल के ललाट पर स्वयं सूर्य देव ने तिलक किया…

Apr 17, 2024 17:49

Amethi News : अमेठी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं जहां उन्होंने नवरात्रि के आखरी दिन राम जानकी मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की और जनपद वासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और स्मृति ईरानी ने कहा 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आज राम भक्त देख पाए, अनुभव कर पाए, अनुभूत हुई इस प्रकार से जिस तरह से श्री राम लाल के ललाट पर स्वयं सूर्य देव ने तिलक किया है इस दृश्य को देखकर सभी राम भक्त अभियुक्त भूत हुए हैं। 

स्मृति ईरानी ने गौरीगंज के राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की
दरसल नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के मौके पर केन्द्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज के राम जानकी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और शंख बजा बजाकर भगवान राम का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। सांसद आज लोकसभा क्षेत्र के तिलोई, हलियापुर और मुसाफिरखाना समेत अन्य स्थानों पर जाकर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी।

सभी सनातनियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं अमेठी के हर नागरिक की ओर से भारतवर्ष में विश्व भर में सभी सनातनियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आज राम भक्त देख पाए है अनुभव कर पाए अनुभूत हुई इस प्रकार से जिस तरह से श्री राम लाल के ललाट पर स्वयं सूर्य देव ने तिलक किया है इस दृश्य को देखकर सभी राम भक्त अभियुक्त भूत हुए है। भव्य राम मंदिर निर्मित हुआ तब भी राम जी के नाम से पूरे विश्व में एक गूंज उठी थी की रामराज स्थापना का सर्वप्रथम संकेत भाब्य मंदिर निर्माण से पूरे विश्व को देखने को मिला था आज सभी राम भक्तों का गौरव विनम्रता भरा दिन है जब हम राम लला के ललाट पर हम लोग स्वयं तिलक करते हुए देख रहे हैं मैं राम जन्मभूमि के सभी सेवकों को सभी अभिभावकों को सभी सहयोगियों को राम भक्तों की ओर से सभी के चरणों में मैं वंदन करती हूं जिन्होंने रामलला के प्राण में हम सब की ओर से वंदना की ऐसे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी को इस रामनवमी की हम सब की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं जय श्री राम।

Also Read

मृतका के चाचा ने लगाया आरोप, बोले-भतीजी की हत्या की गई है, प्रोफेसर पति और देवर अभी तक हैं फरार

2 Jul 2024 08:33 PM

अयोध्या नेहा सिंह की आत्महत्या का मामला : मृतका के चाचा ने लगाया आरोप, बोले-भतीजी की हत्या की गई है, प्रोफेसर पति और देवर अभी तक हैं फरार

16 जून को नेहा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पति, देवर और सास के विरुद्ध गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। और पढ़ें