Amethi News : बेकाबू गैस टैंकर और कार की भिड़ंत में सब इंस्पेक्टर की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

बेकाबू गैस टैंकर और कार की भिड़ंत में सब इंस्पेक्टर की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | कार से​ भिड़ने के बाद गैस टैंकर पलटा।

Jul 15, 2024 14:34

उत्तर प्रदेश की अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित एलपीजी टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई और एक सिपाही...

Jul 15, 2024 14:34

Amethi News : उत्तर प्रदेश की अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित एलपीजी टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई और एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद एलपीजी टैंकर भी पलट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को अस्पताल भिजवाया। टैंकर से गैस रिसाव होने के चलते पुलिस ने एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकाला।

ये है पूरा मामला
घटना रायबरेली सुलतानपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित जायस कोतवाली क्षेत्र के मुरगहिया गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ़्तार गैस टैंकर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दरोगा बृजभूषण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। जिसके बाद गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने राहगीरों को 500 मीटर पहले ही रोक दिया। साथ में एक किलो मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलवा दिया। गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर अलर्ट है। दरोगा बृजभूषण विद्युत चोरी थाने के प्रभारी थे। कांस्टेबल को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर गौरीगंज से रायबरेली की तरफ जा रहा था। रायबरेली की तरफ से एक कार आ रही थी। कार में एंटी पावर थेप्ट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही आ रहे थे। तभी दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें एक एसआई की मौके पर मौत हो गई। हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया और वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मौके पर टैंकर पलटा हुआ है। आसपास के एरिया को खाली करा लिया गया है। मौके पर UPCL की टीम पहुंच गई है।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें