Amethi News : दो दर्जन लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़, फायरिंग का आरोप

दो दर्जन लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़, फायरिंग का आरोप
UPT | सीसीटीवी फुटैज

Aug 17, 2024 19:44

मामूली विवाद को लेकर दो दर्जन लोगों ने शुक्रवार रात को अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि युवकों ने अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और...

Aug 17, 2024 19:44

Amethi News : मामूली विवाद को लेकर दो दर्जन लोगों ने शुक्रवार रात को अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि युवकों ने अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और विरोध करने पर फायरिंग भी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

15 अगस्त को दो पक्षों में हुई थी मारपीट
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त के दिन किसी बात को लेकर रूद्र प्रताप सिंह निवासी ब्रहमनी के साथ सलमान व आशिब निवाशी भदैया महमूदपुर व अशीम निवासी बिबियापुर थाना मोहनगंज के साथ हुई थी मारपीट। इस मामले में शुक्रवार को रूद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर फुरसतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर रूद्र प्रताप सिंह का मेडिकल कराने सीएचसी फुरसतगंज गई थी। 

गाड़ी में तोड़फोड़ और फायरिंग करने का आरोप
इसी दौरान लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगो ने अस्पताल पहुंचकर बाहर खड़ी दो कारें क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान अस्पताल के सुरक्षा कर्मी व स्टाफ ने जब उन्हें दौड़ाया। आरोप है कि इस दौरान वह फायरिंग करते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची फुरसतगंज पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद अभिषेक सिंह तहरीर पर 4 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  
अस्पताल में पीएसी तैनात
क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया की अभिषेक सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। अस्पताल में एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा के लिए तैनात कर दी गई है। कुछ अज्ञात लोगों ने कस्बा स्थित उपकेन्द्र के पास जिम में पहुंच कर जिम अंदर एक युवक को मारा पीटा। जिम संचालक अंकित साहू ने बताया की शाम को कुछ लोग जिम में आये और जिम कर रहे सादाब के साथ मारपीट की।

Also Read

मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

19 Sep 2024 07:00 AM

अयोध्या रामनगरी को आज फिर विकास से जोड़ेंगे सीएम योगी : मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या पहुंचते हैं तो यहां विकास के मार्ग प्रशस्त करते हैं। सीएम योगी गुरुवार को फिर अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बार वे यहहां एक हजार करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। और पढ़ें