मामूली विवाद को लेकर दो दर्जन लोगों ने शुक्रवार रात को अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि युवकों ने अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और...
Amethi News : दो दर्जन लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़, फायरिंग का आरोप
Aug 17, 2024 19:44
Aug 17, 2024 19:44
15 अगस्त को दो पक्षों में हुई थी मारपीट
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त के दिन किसी बात को लेकर रूद्र प्रताप सिंह निवासी ब्रहमनी के साथ सलमान व आशिब निवाशी भदैया महमूदपुर व अशीम निवासी बिबियापुर थाना मोहनगंज के साथ हुई थी मारपीट। इस मामले में शुक्रवार को रूद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर फुरसतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर रूद्र प्रताप सिंह का मेडिकल कराने सीएचसी फुरसतगंज गई थी।
गाड़ी में तोड़फोड़ और फायरिंग करने का आरोप
इसी दौरान लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगो ने अस्पताल पहुंचकर बाहर खड़ी दो कारें क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान अस्पताल के सुरक्षा कर्मी व स्टाफ ने जब उन्हें दौड़ाया। आरोप है कि इस दौरान वह फायरिंग करते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची फुरसतगंज पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद अभिषेक सिंह तहरीर पर 4 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अस्पताल में पीएसी तैनात
क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया की अभिषेक सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। अस्पताल में एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा के लिए तैनात कर दी गई है। कुछ अज्ञात लोगों ने कस्बा स्थित उपकेन्द्र के पास जिम में पहुंच कर जिम अंदर एक युवक को मारा पीटा। जिम संचालक अंकित साहू ने बताया की शाम को कुछ लोग जिम में आये और जिम कर रहे सादाब के साथ मारपीट की।
Also Read
15 Jan 2025 04:44 PM
अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें