Ayodhya Deepotsav-2024 : पहली दिवाली पर  पीतांबर धारण करेंगे रामलला, डिज़ाइनर वस्त्र तैयार

पहली दिवाली पर  पीतांबर धारण करेंगे रामलला, डिज़ाइनर वस्त्र तैयार
UPT | Deepotsav 2024

Oct 30, 2024 19:30

राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे। पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा....

Oct 30, 2024 19:30

Ayodhya News : अयोध्या समेत देश का कोना-कोना चमक रहा है। झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां घरों में चार चांद लगा रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है, पिछले साल की तुलना में इस बार 1,100 लोग नदी के तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विशेष 'आरती' करेंगे। 

 पीतांबर धारण करेंगे रामलला 
राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे। पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा। दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है। पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है।कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा। पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है। गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे।


सरयू तट पर बना नया रिकॉर्ड
अयोध्या नगरी आज कीर्तमान स्थापित करेगी। 25 लाख दीयों से सरयू तट जगमग होंगे। इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीयों का जलना शुरू हो गया है।

योगीजी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो',  
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इसे भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया। सीएम ने कहा कि हजारों साल पहले 14 साल के वनवास के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य की शुरुआत की याद में भारतभर में भक्तों ने अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था।

सीएम योगी ने अयोध्या में कहा कि आप लोगों ने 2017 में कहा था कि योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।उन्होंने कहा कि आज अयोध्या चमक रही है। दुनिया यहां आ रही है। 

इस खबर को भी पढ़ें- अयोध्या में भव्य दीपोत्सव : पुष्पक विमान से रामलला का आगमन, सीएम योगी ने खींचा रथ, वीडियो वायरल

इस खबर को भी पढ़ें- रामलला के दिव्य मंदिर में सीएम योगी ने जलाए दीप : ऐतिहासिक दीपोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, विशेष अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
 

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें