अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव : पुष्पक विमान से रामलला का आगमन, सीएम योगी ने खींचा रथ, वीडियो वायरल
Oct 30, 2024 18:40
Oct 30, 2024 18:40
कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को विशेष बनाया#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Deputy CMs Brajesh Pathak and Keshav Prasad Maurya pull the chariot carrying artists portraying Lord Ram, Sita and Lakshman, as part of #DiwaliCelebrations in Ayodhya#Deepavali2024 pic.twitter.com/fTUlDdJtWq
— ANI (@ANI) October 30, 2024
इस विशेष समारोह में अयोध्या की सड़कों पर भक्तों और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक 18 भव्य झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई, जिनमें रामायण के विभिन्न प्रसंगों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन झांकियों में रामचरितमानस के सात मुख्य अध्यायों - बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड, और उत्तरकांड को जीवन्त किया गया। झांकियों में सीता-राम विवाह, वनगमन, भरत मिलाप, हनुमान का लंका गमन, रावण वध, और अयोध्या आगमन जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया।
रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों का सुंदर चित्रण
दीपोत्सव के इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी शामिल हुए। म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, और इंडोनेशिया के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया। जम्मू-कश्मीर से आई प्रतिभागी साक्षी ने बताया कि वह अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व महसूस कर रही हैं। इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के विशाल शर्मा ने कहा कि वह भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस दीपोत्सव का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
सरयू तट पर 28 लाख दीयों के प्रज्वलन का लक्ष्य
सरयू तट पर इस साल 28 लाख दीयों के प्रज्वलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने के लिए राम की पैड़ी और अन्य घाटों पर दीयों को व्यवस्थित किया गया है। घाट प्रभारी और समन्वयक स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं ताकि दीयों को सही क्रम में रखा जा सके। प्रशासन ने स्थानीय कारीगरों से 28 लाख दीयों की आपूर्ति करवाई है, जिससे किसी कारणवश यदि 10 प्रतिशत दीये खराब भी हो जाएं, तो भी 25 लाख दीयों का रिकॉर्ड कायम किया जा सके।
Also Read
30 Oct 2024 09:16 PM
अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव का आयोजन एक अनोखे और अद्भुत रूप में हुआ, जब 25,12,585 दीपों ने पूरी रामनगरी को जगमग कर दिया। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को, इस दृश्य को देखने वाले हर व्यक्ति की आंखें मंत्रमुग्ध हो गईं... और पढ़ें