अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में एक दुर्लभ दर्शन केंद्र स्थापित किया गया है, जहां भगवान श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित 3D डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जा रहा है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण की नई पहल : राम भक्तों के लिए तकनीकी सुविधाओं का समावेश, 150 रुपये में श्रद्धालु कर सकेंगे दुर्लभ दर्शन
Nov 14, 2024 00:09
Nov 14, 2024 00:09
- रामनगरी और रामचरित्र के दर्शन का एक नया तरीका
- डिजिटल अनुभव के माध्यम से दुर्लभ दर्शन
- नए प्रोजेक्ट से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
हनुमानगढ़ी में दुर्लभ दर्शन केंद्र की शुरुआत
अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में एक दुर्लभ दर्शन केंद्र स्थापित किया गया है, जहां भगवान श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित 3D डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस डिजिटल अनुभव के माध्यम से श्रद्धालु राम के जीवन के विभिन्न चरणों को वर्चुअली देख सकते हैं, जैसे उनके वन गमन के दौरान की घटनाएं। इस केंद्र का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक नई तरह से भगवान के दर्शन कराना है।
वर्चुअल डिवाइस से पूरे देश के मठ मंदिरों के दर्शन
इस वर्चुअल डिवाइस के माध्यम से श्रद्धालु एक ही जगह बैठकर न सिर्फ अयोध्या के मठ मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं, बल्कि देश भर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं। प्रत्येक एपिसोड 10 मिनट का होता है, जिसमें श्रद्धालु महसूस करते हैं कि वे स्वयं उस स्थान पर उपस्थित हैं,इस डिजिटल प्वाइंट का उद्देश्य है कि भगवान के दुर्लभ दर्शन को 3D तरीके से श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा सके।
नए प्रोजेक्ट से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें वर्चुअल रियलिटी के जरिए श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर बैठकर मठ मंदिरों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को अयोध्या आने पर और भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी। आगामी सप्ताहों में यह सुविधा शुरू की जाएगी और इसके लिए 150 रुपये तक का शुल्क लिया जाएगा।
Also Read
14 Nov 2024 09:02 PM
नौ महीने बाद कोतवाली पुलिस ने गायब युवक मामले में खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया... और पढ़ें