अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बस कुछ ही दिन बचे हैं। मंदिर समिति ने मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति पर मुहर लगाई है। हालांकि अंतिम फैसला मंदिर समिति ही करेगी।
रामलला की मूर्ति पर सस्पेंस : मूर्तिकार ने अपनी मां को भी नहीं दिखाई झलक, कहा- 'स्थापना के दिन जाऊंगी'
Jan 02, 2024 13:34
Jan 02, 2024 13:34
- अयोध्या में 22 जनवरी को होना है राम मंदिर का उद्घाटन
- प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अरुण योगीराज की मूर्ति का किया गया चयन
- मूर्तिकार ने अपनी मां को भी नहीं दिखाई झलक
मू्र्तिकार की मां बोली- 'मैंने भी नहीं देखी झलक'
योगीराज की बनाई मूर्ति का चयन होने पर उनकी मां सरस्वती ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा- 'यह हम सबके लिए खुशी का पल है। मां भी उसे मूर्ति बनाते हुए देखना चाहती थी लेकिन उसने झलक तक नहीं दिखाई। मैं मूर्ति स्थापना के दिन जाऊंगी।'
मंदिर समिति करेगी अंतिम फैसला
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियों में से किसी एक का चयन होना था। ऐसे में चयन योगीराज की मूर्ति का नाम है। वह मैसूर महल के शिल्पकारों के परिवार से आते हैं। हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मूर्ति को लेकर कोई भी अंतिम फैसला मंदिर समिति ही करेगी।
Also Read
30 Oct 2024 10:26 AM
अयोध्या में दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलाकर ऐतिहासिक दृश्य रचाया जाएगा। प्रभु श्रीराम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण के प्रतीक स्वरूपों का आगमन सरयू तट पर होगा। मुख्यमंत्री योगी गुरु वशिष्ठ की भूमिका में उनका स्वागत करेंगे। और पढ़ें