राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोप में अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से हटाए : बनाई गई समिति, लिपिक प्रभुनाथ मिश्र की मौत की जांच का आदेश
Jan 02, 2025 21:38
Jan 02, 2025 21:38
क्या हैं आरोप?
प्रधानाचार्य पर औषधियों, हाउस कीपिंग, बायोमेडिकल वेस्ट और मरीजों के भोजन संबंधित भुगतान में अनियमितता बरतने और कमीशन मांगने के आरोप लगे थे। इसके अलावा, संविदा लिपिक प्रभुनाथ मिश्र की मौत को लेकर भी गंभीर सवाल उठे हैं। परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य की प्रताड़ना के चलते ही उनकी जान गई।
जांच के लिए बनाई गई समिति
शासन ने 17 मई 2024 को अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया था। इसमें वित्त नियंत्रक और अयोध्या के अपर जिलाधिकारी (एफआर) भी शामिल थे। समिति ने अपनी जांच पूरी कर 23 सितंबर 2024 को रिपोर्ट लोकायुक्त को सौंप दी थी।
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। संविदा लिपिक की मौत की भी निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Jan 2025 07:55 PM
बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें