Ayodhya News : कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पलक झपकते ही बाइक उड़ाने वाले चार चोर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पलक झपकते ही बाइक उड़ाने वाले चार चोर गिरफ्तार
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त और बरामद बाइकें

Oct 16, 2024 18:29

पलक झपकते ही मोटरसाइकिल उड़ा लेने में माहिर चोरों को गिरफ्तार कर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने उनके कब्जे से 07 मोटरसाइकिल भी बरामद...

Oct 16, 2024 18:29

Short Highlights
  • बालू घाट बंधा से चोरों को हिरासत में लेकर 7 बाइक भी बरामद की
  • गिरफ्तार आरोपियों में दो उत्तराखंड और दो स्थानीय हैं चोर

Ayodhya News : पलक झपकते ही मोटरसाइकिल उड़ा लेने में माहिर चोरों को गिरफ्तार कर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने उनके कब्जे से 07 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को सक्षम न्यायालय में पेशी के लिए रवाना किया है। बालूघाट बंधा तिराहे से पकड़े गए आरोपियों में दो उत्तराखंड तथा दो अयोध्या के रहने वाले हैं। सभी पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। यह खुलासा बुधवार को प्रेस कांफ्रेन्स कर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने किया है।

गोंडा में किराए का मकान लेकर चोरी करने आते थे अयोध्या
मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार दोपहर बाद पत्रकार वार्ता कर रहे एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों में दो उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के हैं। जो पड़ोसी जनपद गोंडा में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। चोरी की वारदात अयोध्या धाम के नागेश्वर नाथ, श्रीराम अस्पताल, जिला अस्पताल, चौक आदि भीड़भाड़ वाले इलाको में करते थे। इनका साथ अयोध्या के रहने वाले दो बाइक चोर देते थे। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी राजकरण नैयर के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बाइक चोरों को पकड़ने के लिए सीओ नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर ने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान बालूघाट बंधा तिराहे पहुंची। जहां से चोरी की 07 मोटर साइकिल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिस्ट्रीशीटर हैं सभी मोटरसाइकिल चोर
पुलिस की गिरफ्त में आए मोटरसाइकिल चोरों में किसी पर एक दर्जन तो किसी पर तीन से अधिक मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। आरोपियों में लाल सिंह (28) निवासी ग्राम गडरियाबाग थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, गुफरान (26) निवासी वजीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, दीपक (22 वर्ष) निवासी ग्राम गडरियाबाग थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, मुन्ना चौहान (21) निवासी फतेहगंज दालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या शामिल हैं। जिनमें अकेले गुफरान पर एक दर्जन मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है। वहीं लाल सिंह पर 05, अभियुक्त मुन्ना चौहान पर 03 तथा दीपक पर 03 मुकदमे अयोध्या, बस्ती आदि जनपदों में दर्ज हैं।

गिरोह से बरामद की गई मोटरसाइकिलों का विवरण

  • मोटर साइकिल HF DELUXE  वाहन संख्या UP42AW4912, मोटर साइकिल HF DELUXE वाहन संख्या UP42AW9365, मोटर साइकिल HF DELUXE वाहन संख्या UP31AS8016
  • मोटर साइकिल HF DELUXE वाहन संख्या UP42AP8374
  • मोटर साइकिल SPLENDOR PLUS चेचिस नं0 MBLHA10EJ9HC18569
  • मोटर साइकिल SPLENDOR PLUS वाहन संख्या UP51AZ5688
  • मोटर साइकिल SPLENDOR PLUS वाहन संख्या UP42BD2379 है।


अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली अयोध्या, उपनिरीक्षक विजयन्त मिश्रा चौकी प्रभारी नयाघाट थाना कोतवाली अयोध्या, उपनिरीक्षक जगन्नाथमणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी लक्ष्मणघाट, उपनिरीक्षक मनोज कुमार थाना कोतवाली अयोध्या, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आशीष सिंह, मुख्य आरक्षी सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार तिवारी तथा कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, शैलेष कुमार, पंकज तथा आनन्द पाण्डेय थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहे।

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें