अयोध्या के भदरसा कस्बा में गैंगरेप का मामला इन दिनों सर्वाधिक चर्चा में है। इस मामले में नगर पंचायत चेयरमैन भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं। बालिका और उसके परिजनों को धमकी देने का नगर पंचायत चेयरमैन...
Ayodhya News : नगर पंचायत चेयरमैन पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का आरोप, जांच में जुटी डीएम की कमेटी
Aug 06, 2024 01:15
Aug 06, 2024 01:15
जांच के लिए भदरसा पहुंची तीन सदस्यीय टीम
इस बीच बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की एक शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई है। संजीव ने बताया कि कुछ दिन पहले भदरसा नगर पंचायत में अनियमितता की शिकायत प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी। उन्होंने बताया कि इसमें नगर पंचायत के विकास कार्यों के ठेकों में मनमानी, कार्यों की खराब गुणवत्ता आदि का विस्तार से उल्लेख करते हुए कार्रवाई की मैने मांग की थी। शासन के निर्देश पर डीएम ने एक टीम बनाकर नगर पंचायत भदरसा भरतकुण्ड में हुए विकास कार्यों के जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम भदरसा पहुंची। अपर जिलाधिकरी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम कई घण्टे रहकर नगर पंचायत ऑफिस में जांच की। तीन सदस्यीय टीम नगर पंचायत कार्यालय के बाद जामिया अरविया इण्टरमीडिएट कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय के पास भी कुछ विवादित जमीन की भी पैमाइश की और देखा जिसका निर्णय बाद में लेंगे।
दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का आरोप
शनिवार को नगर पंचायत चेयरमैन पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का आरोप लगा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता और चेयरमैन मोहम्मद राशिद, समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल ने पीड़िता को सुरक्षा देने और किसी भी अनजान व्यक्ति से मुलाकात नहीं करने के निर्देश जारी किए थे।
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस
आरोप है कि इसी रात भदरसा चेयरमैन मो. राशिद 11 बजे जिला महिला चिकित्सालय पीड़िता को धमकाने पहुंचे। गैंगरेप के आरोपी मोईद खान को भदरसा चेयरमैन का करीबी बताया जा रहा है। जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत दूसरे सबूत जुटाने में व्यस्त है। कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 व 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें