रामपुर भगन बाजार में सम्पत्ति बटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए भतीजे ने लड़ाई झगड़ा के दौरान चाचा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया।
Ayodhya News : संपत्ति विवाद में भतीजे ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर चाचा को जिंदा जलाने का किया प्रयास, हालत गंभीर
Dec 15, 2024 19:46
Dec 15, 2024 19:46
- जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताया, लखनऊ के लिए रेफर
- तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन बाजार की है सनसनीखेज घटना
Ayodhya News : अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार में सम्पत्ति बटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए भतीजे ने लड़ाई झगड़ा के दौरान चाचा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया।
क्या है पूरा मामला
हो हल्ला मचने पर आसपास के लोग दौड़े। जब तक आग बुझाने का कुछ प्रयास सफल होता कि आग की लपटों से घिरे चाचा गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद आनन फानन में परिजन उन्हे एम्बुलेंस बुलाकर घायल अवस्था में तारुन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने तत्कालिक इलाज के बाद घायल की हालत नाजुक देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। घटना रविवार दोपहर की है।
95 फीसदी झुलस चुके हैं व्यवसायी रोशन लाल : डॉ सन्तोष
झुलसे व्यवसायी रोशनलाल के बाबत तारुन सीएचसी डॉक्टर संतोष कुमार यादव व जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष पाठक की माने तो व्यापारी 95℅ झुलस चुके हैं। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रामपुर भगन बाजार वालों की मानें तो स्व. राम नेवाज हेलवाई के तीन बेटे हैं। जिनमें रोशनलाल मोदनवाल, सोहनलाल मोदनवाल तथा राम चरन मोदनवाल हैं। तीनो भाइयों ने पिता की बाजार की काफी जमीन बेचकर फैजाबाद अयोध्या शहर में जमीन खरीदकर मकान बनाकर रहते हैं। सूत्रों की माने तो रामपुर भगन चराँवा मार्ग पर कमरे बने हैं। जिनकी किराये की वसूली घायल की जगह अन्य भाई करते थे। इन्ही सभी बातो को लेकर तीनो भाइयों में विवाद झगड़ा लड़ाई हुआ करती थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे भाई राम चरन के बेटे सत्यम से चाचा रोशनलाल का विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद चाचा की पिटाई करने के बाद उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : संगमनगरी तक पहुंचना होगा आसान, गोरखपुर के गांवों से सीधे प्रयागराज तक चलेंगी मेला स्पेशल बस, परिवहन निगम ने तैयार किया प्रस्ताव
मामला सुलझाने के लिए चौकी पर बुलाया
मिली जानकारी के मुताबिक अभी दो तीन दिन पहले घायल के बेटे और आरोपी के परिवार के बीच विवाद हुआ था। रविवार को रामपुर भगन चौकी पर दोनों पक्षों का मामला सुलझाने को बुलाया गया था। इसके पहले यह घटना हो गयी। घटना कि सूचना पर तारुन थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव ने सीएचसी पहुंच घटना स्थल का स्टॉफ के साथ जायजा लिया। सीओ बीकापुर पीयूष कुमार ने बताया कि आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Dec 2024 08:48 PM
बाराबंकी में सपा विधायक मारिया शाह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे के वक्त विधायक बहराइच से लखनऊ जा रही थीं। इसी दौरान बाराबंकी... और पढ़ें