रामनगरी में 28 जुलाई से रहेगा रूट डायवर्जन : भारी वाहनों का प्रवेश बंद, भीड़ के चलते लिया फैसला, जानें ट्रैफिक प्लान

भारी वाहनों का प्रवेश बंद, भीड़ के चलते लिया फैसला, जानें ट्रैफिक प्लान
UPT | अयोध्या में 28 जुलाई से रहेगा रूट डायवर्जन

Jul 27, 2024 13:59

अयोध्या में कांवड़ यात्रा और प्रसिद्ध सावन झूला मेला के अवसर पर प्रशासन तैयारी में जुटा है। शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन की योजना तैयार की है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी...

Jul 27, 2024 13:59

Ayodhya News : अयोध्या में कांवड़ यात्रा और प्रसिद्ध सावन झूला मेला के अवसर पर प्रशासन तैयारी में जुटा है। शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन की योजना तैयार की है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। जिले के बाहर से अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनों जैसे ट्रक, डीसीएम, और ट्रैक्टर के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी। इन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी होगी। यह रूट डायवर्जन विभिन्न तिथियों पर प्रभावी रहेगा। आवश्यक सेवाओं को इस रूट डायवर्जन से छूट दी जाएगी। पहली बार यह व्यवस्था रविवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शुक्रवार रात 12 बजे या भीड़ समाप्ति तक जारी रहेगी।



यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक योजना के अनुसार, विभिन्न मार्गों पर वाहनों के लिए निम्नलिखित डायवर्शन व्यवस्था की गई है- 
1. गोरखपुर से आने वाले वाहन :
  • कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मोड़े जाएंगे।
2. गोरखपुर-संत कबीरनगर-बस्ती से आने वाले वाहन :
  • कलवारी, टाण्डा, अकबरपुर, दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।
3. गोरखपुर-संतकबीरनगर-बासी-मेहदावल-डुमरीयागंज-उतरौला-बलरामपुर-गोण्डा से आने वाले वाहन :
  • जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली-सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर भेजे जाएंगे।
4. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन :
  • टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर मोड़े जाएंगे।
5. कानपुर से आने वाले वाहन :
  • उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर भेजे जाएंगे।
6. लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन :
  • मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर मोड़े जाएंगे।
7. सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहन :
  • आईआईएम रोड दुबग्गा, आलमबाग, नहरिया, शहीद पथ, अहीमामऊ होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे।
7. सुल्तानपुर से आने वाले वाहन :
  • कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।
8. रायबरेली से आने वाले वाहन :
  • हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मोड़े जाएंगे।
9. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहन :
  • अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे।
9. बाराबंकी से आने वाले वाहन :
  • भिटरिया, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ होते हुए पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।

10. बस्ती से आने वाले वाहन :
  • लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर मोड़े जाएंगे।
11. गोण्डा से नवाबगंज आने वाले वाहन :
  • लकड़मण्डी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर भेजे जाएंगे।

मार्ग परिवर्तन निम्नलिखित तिथियों पर लागू होगा :

1. सावन का दूसरा सोमवार और श्रावण शिवरात्रि :
   • 28 जुलाई (रविवार) प्रातः 8:00 से 
   • 2 अगस्त (शुक्रवार) रात्रि 12:00 तक

2. सावन का तीसरा सोमवार, मणि पर्वत मेला एवं नागपंचमी मेला :
   • 4 अगस्त (रविवार) प्रातः 8:00 से 
   • 9 अगस्त (शुक्रवार) रात्रि 12:00 तक या भीड़ कम होने तक

3. सावन का चौथा सोमवार :
   • 11 अगस्त (रविवार) प्रातः 8:00 से 
   • 13 अगस्त (मंगलवार) दोपहर 12:00 तक या भीड़ कम होने तक

4. सावन का पांचवां सोमवार, श्रावण पूर्णिमा स्नान एवं रक्षाबंधन :
   • 18 अगस्त (रविवार) प्रातः 8:00 से 
   • 20 अगस्त (मंगलवार) दोपहर 12:00 तक

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें