अयोध्या परिक्रमा : दीपोत्सव की तरह हो सकती है ऐतिहासिक भीड़, मार्गों को सुगम बनाने में जुटा जिला प्रशासन

दीपोत्सव की तरह हो सकती है ऐतिहासिक भीड़, मार्गों को सुगम बनाने में जुटा जिला प्रशासन
UPT | परिक्रमा मार्ग को निरीक्षण करते विधायक और डीएम।

Nov 03, 2024 19:03

विश्व कीर्तिमान रचने वाले आठवें दीपोत्सव को कुशलता के साथ संपन्न कराकर जिला प्रशासन अब 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा को कुशलता से संपन्न...

Nov 03, 2024 19:03

Short Highlights
  • 09 नवम्बर को 14 कोसी और 12 को होगी पंचकोसी परिक्रमा।
  • परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के चलते सुगम पथ बना चुनौती।

Ayodhya News : विश्व कीर्तिमान रचने वाले आठवें दीपोत्सव को कुशलता के साथ संपन्न कराकर जिला प्रशासन अब 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा को कुशलता से संपन्न कराने में लग गया है। रविवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और जिला अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पीडब्ल्यूडी के साथ मार्गों के हालात देखे। इन मार्गों का वर्तमान में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। नगर विधायक ने कहा है कि 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं यथावत मौजूद रहे ताकि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा पथ पर किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा न उठानी पड़े।
 

डीएम ने दिए निर्देश
वर्तमान में 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में परिक्रमा तक चौड़ीकरण का कार्य रोका जाना ही विकल्प है। जिसके बाद परिक्रमा पथ पर बालू डालकर मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकता है। डीएम ने कार्यदायी संस्था को इस बाबत निर्देश दिए हैं। आगामी 09 नवंबर को अक्षय नवमी पर शाम 6:32 से 10 नवंबर को 4:45 तक 14 कोसी परिक्रमा चलेगी। जबकि 12 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी पर ब्रह्म मुहूर्त में पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो जाएगी। भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली परिक्रमा है। इस परिक्रमा में उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

मार्ग पर परिक्रमार्थियों के लिए सभी सुविधाएं रहें मौजूद : विधायक
जिला अधिकारी और सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पीडब्ल्यूडी के साथ परिक्रमा पथों का जायजा ले रहे नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं यथावत मौजूद रहें ताकि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्री अयोध्या जी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं। 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है। हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है। इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है। प्राथमिक चिकित्सा, पथ पर सुगम परिक्रमा, भोजन, जलपान, स्नान और पूजा पाठ जैसी सुविधाएं देनी हैं। इसके लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो।

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का किया भ्रमण
नगर विधायक, डीएम और अधीक्षण अभियंता ने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण किया। विधायक ने निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था और जल निगम को सभी कार्यों के साथ पथ पर गिट्टी बालू डाल कर रोलर चला परिक्रमा पथ को सुगम सरल बनाने के साथ 7 नवंबर तक पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत दी। कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही इस बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिया। अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने का निर्देश दिया।  नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ डीएम चंद्र विजय सिंह के अलावा एसडीएम सदर विकास दूबे, पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा, पीडब्ल्यूडी सीडी3 के एक्सईएन सत्यपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5 Nov 2024 12:30 AM

अमेठी Amethi News :  गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब अमेठी जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन... और पढ़ें