आस्था के आगे सब बेबस : पहले दिन अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से दौड़े डीजी, सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया

पहले दिन अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से दौड़े डीजी, सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया
Uttar Pradesh Times | पहले दिन अयोध्या पहुंचे 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

Jan 23, 2024 16:57

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। सरकार और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने भी हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया है।

Jan 23, 2024 16:57

Short Highlights
  • अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब
  • दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
  • सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
Ayodhya News : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होने के अगले दिन ही अयोध्या में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं कि प्रशासन भी हैरान है। दरअसल अनुमान लगाया जा रहा था कि अयोध्या में दर्शन के लिए हर रोज 1.5 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। लेकिन लोगों की आस्था ने इन दावों और कयासों को धता बता दिया है। पहले दिन ही रामलला के दर्शन के लिए तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। ये आंकड़ा सिर्फ उनका है जिन्होंने मंदिर में दर्शन कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक बाहर कतारों में भी इतनी ही संख्या में लोग अभी भी खड़े हैं और ये कतारें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

स्थिति बिगड़ने पर लखनऊ से पहुंचे डीजी प्रशांत कुमार
इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान किसी को नहीं था। हालात ये हो गए कि लखनऊ से खुद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को अयोध्या पहुंचना पड़ा। शीर्ष अधिकारी अभी भी गर्भगृह में मौजूद हैं। प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को संभालने के लिए 8 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
सीएम योगी ने भी लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हेलीकॉप्टर से अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया। उनकी तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि राम भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अयोध्या में सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। फिलहाल मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रात के करीब 2 बजे से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

Also Read

फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, कई दस्तावेज और दो कार भी बरामद 

28 Nov 2024 05:45 PM

बाराबंकी पुलिस को मिली सफलता : फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, कई दस्तावेज और दो कार भी बरामद 

बाराबंकी में एक फर्जी कंपनी बनाकर करीब 1500 से 2000 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई... और पढ़ें