अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। सरकार और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने भी हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया है।
आस्था के आगे सब बेबस : पहले दिन अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से दौड़े डीजी, सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया
Jan 23, 2024 16:57
Jan 23, 2024 16:57
- अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब
- दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
- सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
स्थिति बिगड़ने पर लखनऊ से पहुंचे डीजी प्रशांत कुमार
इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान किसी को नहीं था। हालात ये हो गए कि लखनऊ से खुद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को अयोध्या पहुंचना पड़ा। शीर्ष अधिकारी अभी भी गर्भगृह में मौजूद हैं। प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को संभालने के लिए 8 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
Ayodhya: पहले दिन लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण#Ayodhya #AyodhyaRamMandir @myogiadityanath@myogioffice @ShriRamTeerth @sanjaychapps1@PrashantK_IPS90 #RamBhakts #HeavyCrowd #ShreeRam #RamMandir pic.twitter.com/AxdH0HA6rW
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 23, 2024
सीएम योगी ने भी लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हेलीकॉप्टर से अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया। उनकी तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि राम भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अयोध्या में सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। फिलहाल मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रात के करीब 2 बजे से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी।
Also Read
28 Nov 2024 05:45 PM
बाराबंकी में एक फर्जी कंपनी बनाकर करीब 1500 से 2000 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई... और पढ़ें