अयोध्या राम मंदिर : नई प्रकाश व्यवस्था से रात में भी चमकेगी नक्काशी

नई प्रकाश व्यवस्था से रात में भी चमकेगी नक्काशी
UPT | अयोध्या राम मंदिर

Jul 29, 2024 13:32

अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर की भव्यता रात में भी झलकेगी। इसके लिए सिंहद्वार से लेकर राममंदिर के अग्रभाग पर अलग-अलग तरह की प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। राममंदिर की फसाड लाइटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी।

Jul 29, 2024 13:32

Ayodhya News : अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर की भव्यता रात में भी झलकेगी। इसके लिए सिंहद्वार से लेकर राममंदिर के अग्रभाग पर अलग-अलग तरह की प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। राममंदिर की फसाड लाइटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। इसको लेकर कई कंपनियों ने रविवार को मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था टीसीएस के इंजीनियरों के सामने प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा है। सुरक्षा और निर्माण कार्यों की समय सीमा 31 दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। 

बैठक और निरीक्षण
राममंदिर निर्माण समिति की बैठक रविवार को शुरू हुई। बैठक से पहले समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर की प्रकाश व्यवस्था अद्भुत होगी। राममंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सिंहद्वार व मंदिर के मुखड़े यानी अग्रभाग की प्रकाश व्यवस्था अलग-अलग तरह की होगी। राममंदिर के स्तंभों पर देवी-देवताओं सहित रामकथा के प्रसंगों पर आधारित मूर्तियां उकेरी गई हैं, भव्य नक्काशी की गई है। यह नक्काशी रात में भी झलके इसलिए अद्भुत प्रकाश व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है।

लाइट कंपनियों ने दिया प्रेजेंटेशन
इसी क्रम में रविवार को कई लाइट कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिया। सिंहद्वार पर तरह-तरह की रोशनी बिखेर कर सभी ने अपनी-अपनी खासियत बताई। यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रकाश के माध्यम से रामकथा भी राममंदिर की दीवारों पर झलके। पर्व पर मंदिर की प्रकाश व्यवस्था अन्य दिनों की अपेक्षा भव्य होगी, इस पर भी विचार-विमर्श हुआ। हालांकि अभी किसी कंपनी का चयन नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, महासचिव चंपत राय, आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा और कार्यान्वयन एजेंसियों के इंजीनियर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : UP Monsoon Session 2024 Live : विधानसभा का पहला सत्र हुआ शुरू, बिजली के मुद्दे पर विपक्ष के विधायकों ने किया हंगामा

परकोटे के निर्माण की प्रगति
डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि बैठक में परकोटा के निर्माण की समीक्षा की गई। परकोटा में छह मंदिर बन रहे हैं, जिनमें से चार मंदिरों का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि दो मंदिरों का निर्माण कार्य अभी महज 20 फीसदी पूरा हुआ है। प्रथम तल में सफेद संगमरमर बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही राममंदिर के शिखर व गुढ़ी मंडप का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

शेषावतार भगवान का विग्रह
राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राममंदिर के दक्षिण-पश्चिम में शेषावतार मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। शेषावतार लक्ष्मण जी को कहा जाता है। इसलिए प्रयास किया जा रहा है कि शेषावतार मंदिर की ऊंचाई रामलला के आसन के बराबर हो। वास्तु की दृष्टि से भी इसे उचित माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेषावतार के विग्रह के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। विग्रह संगमरमर का होगा और नवंबर तक बनकर अयोध्या पहुंच जाएगा। 

सुरक्षा और समय सीमा
प्रथम तल पर इस तरह का निर्माण कार्य चल रहा है कि वहां कोई बालक पहुंच जाए तो उसके गिरने की संभावना नहीं रहेगी। सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई जा रही है। सभी कार्यों की समय सीमा 31 दिसंबर तय की गई है।

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें