सीएम योगी से मिले निषाद समाज के प्रतिनिधि : दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री की कार्रवाई पर जताई संतुष्टि, करीब 15 मिनट चली मुलाकात

दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री की कार्रवाई पर जताई संतुष्टि, करीब 15 मिनट चली मुलाकात
UPT | सीएम योगी से मिले निषाद समाज के प्रतिनिधि

Aug 07, 2024 14:56

भदरसा कस्बे में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में योगी सरकार की कार्रवाई पर निषाद समाज ने संतोष व्यक्त किया है। बुधवार सुबह, निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में मुख्यमंत्री से मुलाकात की...

Aug 07, 2024 14:56

Ayodhya News : भदरसा कस्बे में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में योगी सरकार की कार्रवाई पर निषाद समाज ने संतोष व्यक्त किया है। बुधवार सुबह, निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि बालिका के साथ हुए घृणित कृत्य के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। लगभग 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में, निषाद समाज के आधा दर्जन प्रतिनिधियों ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ हो रही कार्रवाई को उचित बताया।

सीएम ने पीड़िता के परिवार को दी सहायता राशि
भदरसा कस्बे में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी और समाजवादी पार्टी के नेता मुईद खान, साथ ही उसके नौकर राजू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को बख्शने की बात नहीं की। उन्होंने समाजवादी पार्टी की आलोचना की कि उनके द्वारा आरोपियों के प्रति नरमी दिखाई जा रही है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने पीड़िता की मां से मिलकर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने भी पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री की ओर से पीड़िता के परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने भी पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करके योगी सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

इन लोगों पर गिरी गाज
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर न केवल पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को निलंबित किया गया, बल्कि मुख्य आरोपी की संपत्ति की जांच भी शुरू की गई। राजस्व विभाग ने मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मुईद खान की लगभग आधा दर्जन अवैध संपत्तियों का पता लगाया है। इसके साथ ही, आरोपी की बेकरी पर हुए अवैध निर्माण को हटाने के लिए योगी सरकार ने कार्रवाई की है। उम्मीद की जा रही है कि अन्य अवैध संपत्तियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पीड़िता और उसके परिवार को धमकी देने के मामले में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह सभी रहे मौजूद
योगी सरकार द्वारा दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार को मदद देने पर संतोष व्यक्त करने के लिए निषाद समाज के प्रतिनिधि अयोध्या पहुंचे। इनमें महंत रामसेवक दास निषाद, अंजू निषाद, दुर्गा प्रसाद निषाद, संदीप निषाद, मंजीत निषाद, आशाराम निषाद, और विष्णु निषाद शामिल थे।

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें