Barabanki News : आकाशीय बिजली से किसान की मौत, पत्नी समेत दो महिलाएं झुलसीं

आकाशीय बिजली से किसान की मौत, पत्नी समेत दो महिलाएं झुलसीं
UPT | आकाशीय बिजली गिरने के बाद मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

Jun 27, 2024 14:01

बाराबंकी में खेत में काम कर रहे दंपत्ति समेत तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत दो महिलाएं झुलस गईं। उन्हें अस्पताल...

Jun 27, 2024 14:01

Barabanki News : बाराबंकी में खेत में काम कर रहे दंपत्ति समेत तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत दो महिलाएं झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेत में काम करते समय हुआ हादसा
घटना कोठी थाना अंतर्गत लखनापुर गांव की है। जहां पर उदय सिंह अपनी पत्नी संजीता के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 30 वर्षीय किसान उदय सिंह, उनकी पत्नी संजीता और थोड़ी दूर पर काम कर रही एक अन्य महिला झुलस गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उदय सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी संजीता और बगल खेत में कार्य कर रही जैतपुर थाना अंतर्गत भिटौरा गांव की संगीता देवी गंभीर घायल हो गईं। घायल महिलाओं का इलाज जारी है। 

घायलों का चल रहा इलाज
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। बिजली गिरने से मौत के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उदय सिंह परिवार में इकलौती संतान थे।

Also Read

बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया, लगाया किताबों का स्टॉल

15 Jan 2025 04:44 PM

अंबेडकरनगर मायावती के 69वें जन्मदिन पर जश्न : बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया, लगाया किताबों का स्टॉल

अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें