जुलूस में शामिल होने के बाद वापस घर जा रही एक बालिका को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को कस्बा रामनगर में रबी उल अव्वल का जुलूस निकाला गया था। पूरे कस्बे में...
Barabanki News : तेज रफ्तार ट्रक ने बालिका को कुचला, जुलूस में शामिल होकर घर जा रही थी...
Oct 02, 2024 00:36
Oct 02, 2024 00:36
ये है पूरा मामला
जुलूस में अपने परिजनों के साथ शामिल होने आई मूल रूप से सीतापुर निवासी बालिका समा को तहसील जाने वाले मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बालिका को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाने के सामने जाम लगाया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सड़क दुर्घटना से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ जगतराम कनौजिया ने लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।
Also Read
12 Oct 2024 09:22 PM
अयोध्या की फिल्मी कलाकारों वाली रामलीला का समापन हो गया है। इसमें बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने हिस्सा लिया। दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह ने जहां भगवान शिव का किरदार निभाया और पढ़ें