Barabanki News : कार-ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर घायल, जानें कैसे हुआ हादसा...

कार-ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर घायल, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Dec 28, 2024 14:47

बाराबंकी के बड्‌डूपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कार और तेज रफ्तार ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद...

Dec 28, 2024 14:47

Barabanki News : बाराबंकी के बड्‌डूपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कार और तेज रफ्तार ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

ये है पूरा मामला
मामला महमूदाबाद मार्ग स्थित सागर पब्लिक स्कूल के पास का है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां हालात गंभीर होने पर सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां चारों घायलों में से नीरज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा
बहराइच जनपद के थाना हल्दी क्षेत्र के आनंद बाजपेई, नीरज बाजपेई, रामप्रसाद तिवारी और सतीश तिवारी शनिवार सुबह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बहराइच से लखनऊ दवा लेने जा रहे थे। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद मार्ग सागर पब्लिक स्कूल के पास लखनऊ से महमूदाबाद की ओर भारत गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर बड्डूपुर और कुर्सी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। वहां एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है।

क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था, जहां पर चालक नीरज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

Also Read

एक करोड़ का गबन करने वाले रिटायर नायब तहसीलदार गिरफ्तार, उपकोषागार का लॉक तोड़कर किया था हाथ साफ

29 Dec 2024 12:37 AM

अयोध्या Ayodhya News : एक करोड़ का गबन करने वाले रिटायर नायब तहसीलदार गिरफ्तार, उपकोषागार का लॉक तोड़कर किया था हाथ साफ

एक करोड़ पांच लाख रुपये गबन के आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अयोध्या स्थित आवास से गिरफ्तार.... और पढ़ें