बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। मरीज ले जा रही एंबुलेंस और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल...
Barabanki News : एंबुलेंस और रोडवेज बस की भिड़ंत, मरीज ले जा रहे चालक समेत आधा दर्जन घायल
Jan 02, 2025 12:07
Jan 02, 2025 12:07
क्या है पूरा मामला
बहराइच से बाराबंकी की ओर आ रही अनुबंधित रोडवेज बस और मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एंबुलेंस में बैठे मरीज और अन्य लोग भी चोटिल हो गए। यह हादसा गुरुवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास स्थित पहले पेट्रोल पंप के सामने हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस चालक सहित अन्य चोटिल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कर रही पड़ताल
एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके परिजन को भी इस हादसे में चोटें आईं हैं। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
Also Read
4 Jan 2025 07:55 PM
बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें