देश के भविष्य को स्वस्थ रखकर ही सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भविष्य के भारत को स्वस्थ बनाने का सपना देखा है, इसकी शुरुआत...
Barabanki News : आनंदीबेन ने प्री-स्कूल किट वितरित किए, राज्यपाल ने की मोदी योगी की तारीफ...
Jul 31, 2024 14:34
Jul 31, 2024 14:34
आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प में अव्वल
हिंद मेडिकल इंस्टिट्यूट में जिला प्रशासन और आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्री-स्कूल किट वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। राज्यपाल ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 500 प्री-स्कूल किट उपलब्ध कराई गई है। कई जिलों से कायाकल्प वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन बाराबंकी के अलावा किसी भी जनपद में इतनी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प नहीं कराया गया है। इसीलिए बाराबंकी को किट वितरण के लिए चुना गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज हिंद इंस्टीट्यूट में किट वितरित की। इस मौके पर महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेनी रानी मौर्या, राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जनपद के विधायक और एमएलसी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने की तारीफ
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का टीकाकरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रयास करें कि सभी का टीकाकरण हो सके। यूनिवर्सिटी में आने वाली बच्चियों का एचबी टेस्ट जरूर कराया जाए, ताकि एनीमिया और बच्चों में कुपोषण दूर किया जा सके।
Also Read
30 Oct 2024 06:56 PM
रामनगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। सरयू के तटों पर लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा समां बांधा कि धरा से नभ तक अद्भुत आभा बिखर गई... और पढ़ें