Barabanki News : यातायात माह में निकाली जागरूकता रैली, डीएम और एसपी ने दिखाई हरी झंडी...

यातायात माह में निकाली जागरूकता रैली, डीएम और एसपी ने दिखाई हरी झंडी...
UPT | यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम और एसपी।

Nov 04, 2024 16:04

बाराबंकी में आज से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। बाराबंकी पुलिस लाइन में...

Nov 04, 2024 16:04

Barabanki News : बाराबंकी में आज से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। बाराबंकी पुलिस लाइन में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह के तहत जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। 

क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात माह का यह भी उद्देश्य है कि लोगों का जीवन अमूल्य है, इसलिए इस यातायात माह के दौरान लोगों को जागरूक किया जाता है कि रोड पर बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें और कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाएं। वाहन पार्क करते समय एक निश्चित स्थान पर ही अपने वाहनों को पार्क करें, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले ठंड के दिनों में रोड पर फॉग भी होगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी के दृष्टिगत इस माह का शुभारंभ किया गया है।

लोगों को जागरूक करने का मकसद
एआरटीओ अंकित शुक्ला ने बताया कि हर साल हम लोग यातायात माह, पखवाड़ा और सप्ताह मानते हैं। इन सबका उद्देश्य यह है कि जो लोग सड़क पर चलते हैं, वे नियमों का पालन करें। इन कार्यक्रमों का यह भी उद्देश्य होता है कि इनके माध्यम से हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंच सकें और उन्हें जागरूक कर सकें। अक्सर देखा जाता है कि नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हम कार्रवाई करते हैं तो यह बात सिर्फ एक व्यक्ति तक पहुंचती है। लेकिन, जागरूकता कार्यक्रम के तहत हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करते हैं। जिससे लोग जागरूक होकर नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करें।

Also Read

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5 Nov 2024 12:30 AM

अमेठी Amethi News :  गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब अमेठी जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन... और पढ़ें