प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री और बाराबंकी के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जिले के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत हरख ब्लॉक के बलछत गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण से की।
Barabanki News : प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने किया गोवंश आश्रय स्थल, पीएचसी और अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
Jan 20, 2025 22:25
Jan 20, 2025 22:25
गोवंश आश्रय स्थल, पीएचसी और अमृत सरोवर का निरीक्षण
इसके बाद मंत्री सुरेश राही ने हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत टेरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दौरा किया। उन्होंने मरीजों की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की और डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में ग्राम पंचायत कोला में स्थित कनक भारती परिसर के अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित देखभाल के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत बरायन के चांद पुरवा गांव में अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मंत्री ने हर विभाग से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक
मंत्री सुरेश राही ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्यों और विकास योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करना है। उनके दौरे का दूसरा दिन अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए निर्धारित है।
Also Read
20 Jan 2025 06:37 PM
प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे में महाराष्ट्र निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई। और पढ़ें