बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है...
बाराबंकी में मोबाइल दुकान में लगी आग : सामान जलकर हुआ राख, पुलिस ने जांच शुरू की
Jan 19, 2025 16:24
Jan 19, 2025 16:24
देर रात लगी दुकान में आग
मामला कस्बा मंगालाल ताल के निकट स्थित आमीन की मोबाइल दुकान का है। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। दुकान के सामने स्थित होटल संचालक ने दुकानदार आमीन को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद वह वह दुकान पहुंचा और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा मोबाइल फोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।
15 लाख रुपये का हुआ नुकसान
दुकानदार आमीन के मुताबिक आग में लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
Also Read
19 Jan 2025 06:44 PM
वित्तविहीन शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने को प्रतिबद्ध है। और पढ़ें