Barabanki News : वन विभाग की टीम ने कछुआ तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, एक तस्कर गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने कछुआ तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, एक तस्कर गिरफ्तार
UPT | पुलिस गिरफ्त में कछुआ शिकारी।

Dec 23, 2024 18:12

वन क्षेत्र रामनगर और दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के उदवतनगर गांव स्थित झील में बड़े पैमाने पर कछुओं के शिकार का पर्दाफाश हुआ। कछुओं को पकड़ कर...

Dec 23, 2024 18:12

Barabanki News : वन क्षेत्र रामनगर और दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के उदवतनगर गांव स्थित झील में बड़े पैमाने पर कछुओं के शिकार का पर्दाफाश हुआ। कछुओं को पकड़ कर उन्हें बोरी में भरा जा रहा था। सुबह यहां बर्डिंग करने पहुंचे पर्यावरण प्रेमियों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को देख 15 से अधिक शिकारी भाग खड़े हुए, जबकि एक को दबोच लिया गया। उसके पास से फ्लैपशेल प्रजाति के आठ कछुए बरामद किए गए। इन्हें सुंदरी कछुआ कहते हैं।



 कई प्रकार के जलीय जीव पाए जाते हैं
वन विभाग के अनुसार दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के उदवत नगर गांव में स्थित झील में कई प्रकार के जलीय जीव पाए जाते हैं। यहां पर्यावरण प्रेमी दो अधिकारी फोटो खींचने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग कछुए पकड़कर बोरी में डाल रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कुछ देर में रामनगर की रेंजर और वनकर्मी यहां पहुंच गए। टीम के पहुंचते ही शिकारी भाग खड़े हुए। हालांकि, एक व्यक्ति पकड़ लिया गया। उसकी पहचान टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय नेतामऊ गांव निवासी सिकंदर के रूप में हुई है। वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति सिकंदर ने बताया कि वे लोग कछुआ खाते हैं। पूछताछ में जिन लोगों के नाम आए हैं, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें

यौन शक्ति बढ़ाने में प्रयोग, 10 हजार रुपये किलो मांस
सुंदरी यानी फ्लैपशेल प्रजाति के कछुओं का मांस पांच से 10 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है। वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि कछुओं को मारकर यौन शक्ति बढ़ाने के लिए एक खास दवा बनाई जाती है। इसकी मांग थाइलैंड, मलेशिया और बैंकाक समेत कुछ अन्य देशों में ज्यादा है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर सुल्तानपुर में रिंग रेल का संचालन : प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

सभी वैटलैंड की निगरानी करने का निर्देश
डीएफओ आकाशदीप ने बताया कि वैटलैंड की निगरानी करने के निर्देश जिले में 400 से अधिक वेटलैंड हैं। सभी वैटलैंड की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि झील या तालाब में शिकार होने की जानकारी पर तत्काल सूचना दें।

Also Read

मां की डांट से नाराज बेटे ने शारदा सहायक नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए मां भी कूदी

23 Dec 2024 08:42 PM

अयोध्या Ayodhya News : मां की डांट से नाराज बेटे ने शारदा सहायक नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए मां भी कूदी

अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। पढ़ने के लिए मां ने बेटे को डांट लगा दी। जिससे गुस्साए... और पढ़ें