अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। पढ़ने के लिए मां ने बेटे को डांट लगा दी। जिससे गुस्साए...
Ayodhya News : मां की डांट से नाराज बेटे ने शारदा सहायक नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए मां भी कूदी
Dec 24, 2024 01:29
Dec 24, 2024 01:29
मां की डांट से क्षुब्ध छात्र ने लगाई नहर में छलांग
जानकारी के मुताबिक, रौनाही थाना अंतर्गत सोमवार दोपहर बाद भिटौरा गांव का एक छात्र 8वीं में पढ़ता है। बताया गया है कि सोमवार को उसने अपनी मां की डांट से क्षुग्ध होकर शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। गुस्से में घर से भागता देखकर अनहोनी की आशंका में पीछे पीछे बचाने को दौड कर आई मां ने भी नहर में छलांग लगाई। मां-बेटे को नहर में कूदते देखकर आस पास के ग्रामीण लोग दौड़े। जिसके बाद नहर में कूदकर ग्रामीणों ने किसी तरह मां को तो बचा लिया, लेकिन बेटा पानी में बह गया। जिसकी सूचना रौनाही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गौताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है।
गोताखेर कर रहे नहर में तलाश
वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह ने बताया कि सुभाष गुप्ता के नाबालिग बेटे ने अपनी मां से नाराज होकर शारदा सहायक नहर में छलांग लगाई। उसे बचाने के लिए मां रुचि गुप्ता ने नहर में कूद कर बहुत प्रयास किया, लेकिन बचा ना सकी। बेटा गौरव गुप्ता की तलाश कराई जा रही है। जबकि महिलाको जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है।