विद्युत विजिलेंस टीम की गुंडई : बाराबंकी में उपभोक्ताओं से की अभद्रता, जेई पुलिसकर्मियों के साथ गलत घर में घुसे

बाराबंकी में उपभोक्ताओं से की अभद्रता, जेई पुलिसकर्मियों के साथ गलत घर में घुसे
UPT | उपभोक्ता के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम

Jan 12, 2025 16:00

बाराबंकी में विद्युत विजिलेंस टीम की गुंडई का मामला सामने आया है। टीम ने शुक्रवार को एक घर में जबरन घुसकर उपभोक्ताओं से अभद्रता की। टीम में जेई आरबी वर्मा समेत पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे...

Jan 12, 2025 16:00

Barabanki News : बाराबंकी में विद्युत विजिलेंस टीम की गुंडई का मामला सामने आया है। टीम ने शुक्रवार को एक घर में जबरन घुसकर उपभोक्ताओं से अभद्रता की। टीम में जेई आरबी वर्मा समेत पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे। यह टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दीनदयाल नगर में पूनम आटा चक्की का नाम पूछते हुए प्रमोद कुमार के घर में जबरदस्ती घुस गई। घटना के विरोध पर विजलेंस टीम मौके से भाग निकली। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।

गलत पते पर गई टीम, बुजुर्ग से की अभद्रता
विद्युत विजिलेंस टीम के प्रमोद कुमार के घर में जबरन घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उपभोक्ता प्रमोद ने बताया कि विजिलेंस टीम ने पूनम आटा चक्की पूछते हुए उनके घर में घुसपैठ की। जब प्रमोद के पिता शिवनारायण ने गलत पते पर आने की बात कही तो पुलिसकर्मी अभद्रता करने लगे। विरोध बढ़ता देख टीम का नेतृत्व कर रहे जेई आरबी वर्मा ने गलत नाम-पता स्वीकार करते हुए मौके से भागने में ही भलाई समझी।



ओटीएस योजना के नाम पर की जा रही है मनमानी
बाराबंकी में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के नाम पर बिजली विभाग की मनमानी बढ़ती जा रही है। उपभोक्ता अभिषेक ने बताया कि उन्होंने घरेलू कनेक्शन पर ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया था। इसके बाद उन्हें मध्यांचल विद्युत कार्यालय के कस्टमर केयर से फोन आया और रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की धमकी दी गई। फोन रखने पर कस्टमर केयर पर मौजूद युवक ने गाली-गलौज की। उपभोक्ता ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।  

विद्युत चोरी निरोधक थाने में शिकायत दर्ज, जांच जारी
उपभोक्ता प्रमोद कुमार ने शनिवार को विद्युत विजिलेंस टीम और पुलिसकर्मियों की अभद्रता को लेकर उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी। प्रमोद ने मांग की है कि उनके घर में जबरन घुसने और अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्युत चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर शशि शेखर यादव ने कहा कि अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, उपभोक्ता ने की कार्यवाही की मांग  
घटना के दौरान की गई बदसलूकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उपभोक्ता प्रमोद कुमार ने विद्युत विभाग और पुलिसकर्मियों की हरकत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से उपभोक्ताओं में डर का माहौल बन रहा है। वहीं क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता राजबाला ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों का बयान, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता राजबाला ने कहा कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, विद्युत चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर शशि शेखर यादव ने कहा कि अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को जल्द चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Also Read

एलयूसीसी के जोनल मैनेजर के घर चला बुलडोजर, निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार 

13 Jan 2025 10:38 AM

बाराबंकी Barabanki News : एलयूसीसी के जोनल मैनेजर के घर चला बुलडोजर, निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार 

जिले में एलयूसीसी नाम की फर्जी कोऑपरेटिव कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों को रुपया दुगना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंगस्टर उत्तम सिंह राजपूत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने उसके चित्रगुप्त नगर... और पढ़ें