Barabanki News :  पुलिस ने बेहद दिलचस्प आपराधिक मामले का किया खुलासा, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से बनाई तीन गर्लफ्रेंड, आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने बेहद दिलचस्प आपराधिक मामले का किया खुलासा, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से बनाई तीन गर्लफ्रेंड, आरोपी गिरफ्तार 
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 05, 2024 22:53

बाराबंकी पुलिस ने एक बेहद दिलचस्प आपराधिक मामले का खुलासा किया है। ये कहानी है एक पेंटर और उसकी तमाम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक गर्ल फ्रेंड्स....

Nov 05, 2024 22:53

Short Highlights
  •  महंगे गिफ्ट देने थे, इंप्रेशन जताना चाहता था आरोपी।
  • आरोपी बैंक के सारे CCTV के तार काट कर लॉकर को तोड़ने में जुट गया।
Barabanki News : बाराबंकी पुलिस ने एक बेहद दिलचस्प आपराधिक मामले का खुलासा किया है। ये कहानी है एक पेंटर और उसकी तमाम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक गर्ल फ्रेंड्स की है। मोहब्बत से शुरू हुई प्रेम कहानी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचने तक की है। 



इंप्रेशन जताना चाहता था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के एक पेंटर ने सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम के माध्यम से तीन गर्लफ्रेंड बनाई। पेंटर की प्रेम कहानी नेशनल से लेकर इंटरनेशनल गर्ल फ्रेंड्स की है। एक कनाडा, दूसरी केरल और तीसरी यूपी के बाराबंकी में। तीनों गर्लफ्रेंड को भरोसा जताने के लिए पेंटर शाहिद को उन्हें महंगे गिफ्ट देने थे, इंप्रेशन जताना चाहता था, कनाडा वाली दबाव ज्यादा था।लेकन सबसे खास बात है यह कि पेंटर के पास पैसे नहीं थे।

ये भी पढ़ें : डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान

कैमरा में रिकॉर्ड हो गया पेंटर
एक दिन पेंटर को एक आइडिया आया। पेंटर शाहिद को जानकारी हुई कि दिवाली में लंबी छुट्टियां हैं। पेंटर शाहिद दिवाली की रात पंजाब नेशनल बैंक पहुंच गया। उसने बैंक के सारे CCTV के तार काट दिए। फिर लॉकर को तोड़ने में जुट गया। आरोपी शाहिद रात भर मेहनत की, लेकिन कुछ हुआ नहीं। आखिर में हार मानकर घर लौट गया। लेकिन मौके पर एक कैमरा में वो रिकॉर्ड हो गया। सुबह पुलिस आई, जांच में कई टीम लगी, पेंटर पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सब कबूल लिया।

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें