बाराबंकी में विकास खंड हरख के दौलतपुर गांव में रविवार को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र कुमार ने पद्मश्री से सम्मानित प्रगतिशील किसान रामशरन वर्मा...
Barabanki News : दौलतपुर पहुंचे कृषि विभाग के प्रमुख सचिव ने किसान रामशरन वर्मा से की मुलाकात, हाईटेक फार्म का किया निरीक्षण
Dec 09, 2024 01:42
Dec 09, 2024 01:42
रामशरन वर्मा ने प्रमुख सचिव को अपने फार्म पर उगाई जाने वाली फसल केला, टमाटर, आलू और शिमला मिर्च के उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नर्सरी से लेकर फसल की जुताई, बुवाई और तैयार होने तक के हर चरण को समझाया। उनकी उन्नत खेती तकनीक और नवाचार देखकर प्रमुख सचिव समेत सभी अधिकारी प्रभावित हुए।
ये भी पढ़ें : 'किसान राष्ट्र' और 'बोर्ड' की उठी मांग : कुम्भ मेले में बनेगा विश्व का पहला अन्नदाता देवता मंदिर, जगतगुरु किसानाचार्य की सरकार से अपील
खेती में इस्तेमाल होने वाले उन्नत उपकरणों का निरीक्षण
प्रमुख सचिव रविंद्र कुमार ने बाराबंकी के अन्य किसानों को भी रामशरण वर्मा से प्रेरणा लेकर हाईटेक खेती को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्मा जी की तकनीक से खेती करने से फसल की पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि हो सकती है।फार्म पर प्रमुख सचिव ने खेती में इस्तेमाल होने वाले उन्नत उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने 56 इंच की बुवाई करने वाले विशेष ट्रैक्टर की तकनीक को लेकर भी रामशरन वर्मा से चर्चा की। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : दरवन झील को मिलेगी नई पहचान : पर्यटन और पक्षी संरक्षण का बनेगी नया केंद्र, बैठक में हुई चर्चा
Also Read
26 Dec 2024 04:12 PM
अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में क्रिसमस के कार्यक्रम से लौट रहे छात्रों और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार चालक ने असलहे से फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस जांच कर रही है। और पढ़ें