बाराबंकी में सड़क हादसा : सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई मौत

सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई मौत
UPT | बस के कुचलने से हुई बुजुर्ग की मौत

Dec 29, 2024 19:04

बाराबंकी में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।  तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई...

Dec 29, 2024 19:04

Barabanki News : बाराबंकी में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।  तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग अपने काम से बाजार जा रहे थे तभी सड़क पार करते समय बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। 

बाजार जा रहा था बुजुर्ग
यह हादसा रामनगर तहसील के चौकाघाट थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक की पहचान बहराइच जनपद के हाता रेती निवासी कृपाराम (69) के रूप में हुई है। वह किसी काम से गणेशपुर बाजार जा रहे थे। करीब सुबह 11 बजे जब वह सड़क पार कर रहे थे तभी बहराइच से आ रही अवध डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।



वाहन चालक हुआ फरार
हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। हालांकि, बस चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

4 Jan 2025 07:55 PM

बाराबंकी Barabanki News :  मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें