Barabanki News : दुकानदार ने समान लेने गई नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी...

दुकानदार ने समान लेने गई नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी...
UPT | बाराबंकी फोटो

Dec 07, 2024 16:20

बाराबंकी में किराने की दुकान पर समान लेने गई नाबालिग के साथ विशेष धर्म के युवक ने छेड़छाड़ करने के साथ दुराचार करने का प्रयास किया। बालिका ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई तो...

Dec 07, 2024 16:20

Barabanki News : बाराबंकी में किराने की दुकान पर समान लेने गई नाबालिग के साथ विशेष धर्म के युवक ने छेड़छाड़ करने के साथ दुराचार करने का प्रयास किया। बालिका ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई तो, पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

नाबालिग ने परिजनों को बताई आपबीती
फतेहपुर कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली दस वर्षीय लड़की शुक्रवार की रात में घर से कुछ दूरी पर स्थित इनामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन की किराने की दुकान पर समान लेने गई थी। नाबालिग को अकेला देख आरोपी दुकानदार ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरन कमरे में ले जाने लगा। किसी तरह बालिका उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।



पिता ने पुलिस को दी सूचना
जब नाबालिग के परिजन दुकानदार से बातचीत करने पहुंचे, तो वह मारपीट करने लगा। नाबालिग के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेते हुए पीड़िता के पिता की तहरीर पर हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।प्रभारी निरीक्षक रामनगर ने बताया कि नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Also Read

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में प्रगति, 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह की तैयारियां जोरों पर

11 Dec 2024 07:43 PM

अयोध्या Ayodhya News : श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में प्रगति, 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह की तैयारियां जोरों पर

राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। अन्य चार मण्डपों पर तेजी से कार्य चल रहे हैं... और पढ़ें