राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये अच्छी बात नहीं है। सीबीआई जांच और अदालती प्रक्रिया पारदर्शी रही है। विपक्ष के नेता को यूपी की कानून व्यवस्था को बाधित नहीं करना चाहिए।
राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर भाजपा का चढ़ा पारा : ब्रजेश पाठक बोले- हताश नेता की दंगों की आग भड़काने की कोशिश
Dec 12, 2024 11:59
Dec 12, 2024 11:59
राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा का आक्रोश
राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये अच्छी बात नहीं है। विपक्ष के नेता को यूपी की कानून व्यवस्था को बाधित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश बुनियादी ढांचे और कानून-व्यवस्था में शीर्ष राज्य बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। इसलिए मेरा राहुल गांधी से आग्रह है कि वह राज्य में अराजकता और दंगों की आग न भड़काएं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच और अदालती प्रक्रिया पारदर्शी रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया राजनीतिक नाटक का आरोप
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी राहुल गांधी के दौरे को राजनीतिक नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर खुद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को विश्वास नहीं है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के जॉर्ज सोरोस से जुड़े होने के आरोप लगाए और इसे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया।
हाथरस कांड: क्या है मामला?
14 सितंबर 2020 को हाथरस के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और हत्या का मामला सामने आया था। युवती ने 29 सितंबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में चार युवकों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से तीन को कोर्ट ने बरी कर दिया, जबकि एक आरोपी संदीप को आजीवन कारावास और 50,000 जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।
पीड़ित परिवार की मांगें और अदालती प्रक्रिया
सरकार ने पीड़ित परिवार को सरकारी आवास और नौकरी देने की घोषणा की थी। लेकिन, अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। सीआरपीएफ की एक टुकड़ी परिवार की सुरक्षा में तैनात है। पीड़ित पक्ष इस फैसले से असंतुष्ट है और उच्च न्यायालय में अपील कर चुका है। मृतका की भाभी ने कहा था कि वे तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिलती। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी इस दौरे के जरिए पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनना चाहते हैं। कांग्रेस इसे जनता की आवाज उठाने का प्रयास बता रही है। वहीं बीजेपी ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है। राहुल गांधी ने इससे पहले अपनी बहन वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के साथ संभल जाने की भी कोशिश की थी। लेकिन, पुलिस ने उन्हें रोक लिया था।
Also Read
12 Dec 2024 02:01 PM
यूपी में आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड आईपीएल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ में कंपनी के चिनहट और ऐशबाग में वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी के कार्यालय को खंगाला जा रहा है। और पढ़ें