अतुल के जैसा एक और मामला आया सामने : एक्स पर ट्रेंड कर रहा '#JusticeForRishi', ऋषि त्रिवेदी ने भी पत्नी से प्रताड़ित होकर की थी आत्महत्या

एक्स पर ट्रेंड कर रहा '#JusticeForRishi', ऋषि त्रिवेदी ने भी पत्नी से प्रताड़ित होकर की थी आत्महत्या
UPT | एक्स पर ट्रेंड कर रहा '#JusticeForRishi

Dec 12, 2024 12:16

बेंगलुरु में 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद #JusticeForAtulSubhash के साथ-साथ #JusticeForRishi भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा है...

Dec 12, 2024 12:16

New Delhi : बेंगलुरु में 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद #JusticeForAtulSubhash के साथ-साथ #JusticeForRishi भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा है। इस बीच, ऋषि त्रिवेदी के बारे में भी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने कथित तौर पर अपनी पत्नी द्वारा किए गए भावनात्मक शोषण के कारण 27 दिसंबर, 2023 को आत्महत्या की थी। यह जानकारी उनके भाई, ओमजी त्रिवेदी ने दी।

यह भी पढ़ें- 9 केस और एक दर्दनाक आत्महत्या : वो मामले जिसमें फंसता चला गया अतुल सुभाष, जानें पत्नी ने क्या लगाए थे आरोप
अतुल की तरह की आत्महत्या
ओमजी ने सोशल मीडिया पर इस बात को उजागर किया है कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियाँ उनके भाई के मामले से मिलती-जुलती थीं। ओमजी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अतुल सुभाष की तरह, मेरे भाई को भी अपनी पत्नी शिखा अवस्थी के असहनीय उत्पीड़न के कारण अपनी जान लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। 27 दिसंबर, 2023 को, उसने अपनी पत्नी की क्रूरता को और सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली।"

'पत्नी ने 5 लाख रुपये की मांग की'
द लॉजिकल इंडियन के अनुसार ओमजी ने बताया कि ऋषि की मौत के बाद उनकी पत्नी शिखा कथित तौर पर अपने माता-पिता के घर से लौटी और 5 लाख रुपये की मांग की। उसने धमकी दी कि अगर वे पैसे नहीं देंगे, तो वह उन्हें ऋषि का अंतिम संस्कार नहीं करने देगी। ओमजी ने कहा, "उसने हमारा अपमान किया, सड़क पर चिल्लाया और हमारे परिवार को गालियां दी।" उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद भी उनकी अनदेखी की।

12-14 घंटे काम करता था ऋषि
ओमजी ने दावा किया कि ऋषि अपनी पत्नी की वित्तीय मांगों को पूरा करने के लिए दिन में 12-14 घंटे काम करता था और टैक्सी चलाता था। द लॉजिकल इंडियन ने ओमजी के हवाले से बताया कि वह अक्सर उसे सुबह 5 बजे जगाती थी और बार-बार उसे मरने के लिए कहती थी। वह फंसा हुआ और अकेला महसूस करता था।

अतुल को भी करनी पड़ी आत्महत्या
जौनपुर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (34) के मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अतुल सुभाष बेंगलुरु की एक कंपनी में आईटी प्रोफेशनल और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस में डिप्टी जनरल मैनेजर थे। अतुल सुभाष की शादी निकिता सिंघानिया से वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भर गया। जिसके कारण अतुल को आत्महत्या करनी पड़ी। 

क्या हुआ था अतुल के साथ?
अतुल जौनपुर के रहने वाले थे और बेंगलुरु में एक प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 26 जून 2019 को जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से शादी की थी। शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भर गया। अतुल ने सुसाइड नोट में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उन पर हत्या, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कुल नौ मामले दर्ज करवाए। निकिता ने अपने और अपने बच्चे के लिए दो लाख रुपये महीने का भरण-पोषण मांगते हुए दावा किया कि उसे ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। वहीं, अतुल ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी और उसके परिवार ने उनसे पैसे वसूलने के लिए षड्यंत्र रचा।

यह भी पढ़ें- अतुल सुभाष केस के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला : गुजारा भत्ता के लिए जारी की गाइडलाइंस, रखना होगा इन बातों का ध्यान...

झूठे मामलों और रिश्वत का आरोप
सुसाइड नोट में अतुल ने जौनपुर की फैमिली कोर्ट के जज और उनके स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि कोर्ट में उनकी बात नहीं सुनी गई और मामले को निपटाने के लिए उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। अतुल ने यह भी लिखा कि दो साल में 120 से अधिक बार कोर्ट की तारीखों पर पेश होने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। अतुल ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने शुरू में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो गई। इस आर्थिक और मानसिक दबाव ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया।

Also Read