Barabanki News :  अध्यापकों की लापरवाही से स्कूल में बंद हुआ छात्र, ढूंढते हुए विद्यालय पहुंचे परिजन

अध्यापकों की लापरवाही से स्कूल में बंद हुआ छात्र, ढूंढते हुए विद्यालय पहुंचे परिजन
UPT | स्कूल के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़

Jul 31, 2024 23:10

बाराबंकी में एक छात्र शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय में बंद हो गया। जब देर शाम तक छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे और परिजन तलाश करते हुए...

Jul 31, 2024 23:10

Barabanki News : बाराबंकी में एक छात्र शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय में बंद हो गया। जब देर शाम तक छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे और परिजन तलाश करते हुए विद्यालय पहुंचे तब जाकर छात्र विद्यालय के कक्ष में बंद पाया गया। जिसके बाद शिक्षक को बुलवाकर विद्यालय खुलवाकर छात्र को बाहर निकाला गया। 

क्या है पूरा मामला
यह मामला बाराबंकी जनपद के रामनगर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय कुरथरा का है। जहां पर रोज की तरह आज भी विद्यालय खुला था। और शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्रा विद्यालय गए थे। विद्यालय बंद होने के बाद सभी कमरों में ताला लगाकर शिक्षक घर चले गए। इसके बाद कक्षा 2 का छात्र अरहान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। और उन्होंने अरहान की तलाश शुरू की।

सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचे शिक्षक
इसके बाद परिजन और गांव के लोग विद्यालय पहुंचे तो देखा कि अरहान अंदर रो रहा है। स्कूल के बाहर गेट पर ताला लगा है। सूचना मिलते ही मौके पर शिक्षक पहुंचे और ताला खुलवाया गया। अरहान को बाहर निकाला गया। फिलहाल शिक्षकों के खिलाफ लापरवाही को लेकर के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।

Also Read

सरयू के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी से जगमग हुई रामनगरी, धरा से नभ तक बिखरी दिव्य आभा

30 Oct 2024 06:56 PM

अयोध्या अयोध्या दीपोत्सव : सरयू के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी से जगमग हुई रामनगरी, धरा से नभ तक बिखरी दिव्य आभा

रामनगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। सरयू के तटों पर लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा समां बांधा कि धरा से नभ तक अद्भुत आभा बिखर गई... और पढ़ें