बाराबंकी जिले में पुलिस ने महिला की हत्या का मामला महज 10 घंटे के अंदर सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है...
बाराबंकी पुलिस ने 10 घंटे में किया हत्या का खुलासा : गांव का ही युवक निकला महिला का हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार
Dec 29, 2024 20:08
Dec 29, 2024 20:08
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
घटना थाना फतेहपुर के ग्राम लहसी की है। जहां 69 वर्षीय मीना पत्नी स्व. परशुराम का शव उसके घर के पास स्थित खेत में पड़ा हुआ मिला था। शव मिलने के बाद परिवार और गांव में सनसनी फैल गई। इसके बाद राजू पुत्र प्यारे लाल ने तहरीर दी कि उसकी भाभी की गला काटकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और शव के पास से मिले सुरागों और गवाहों के बयान के आधार पर जांच शुरू की।
गांव का ही निकला हत्यारा
पुलिस ने घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा किए। डिजिटल डाटा और मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सर्वेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद है जो ग्राम लहसी का ही निवासी है। उसे बेलहरा नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या के पीछे की पूरी कहानी बताई।
इस कारण की महिला की हत्या
आरोपी सर्वेश ने बताया कि मृतका मीना और उसके बीच पैसों को लेकर लगातार विवाद होता था। सर्वेश ने मीना से पैसे उधार लिए थे, लेकिन वह बार-बार उसे परेशान करने लगी थी। मीना ने सर्वेश के फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया था और गांव में उसकी बुराई करना शुरू कर दिया था। इससे परेशान होकर सर्वेश ने हत्या की योजना बनाई और घटना के दिन जब मीना शौच के लिए खेत में गई तो वह पहले से ही वहां मौजूद था। उसने मौका पाकर धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इन धाराओं में दर्ज हुआ आरोपी पर मुकदमा
घटना के बाद आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को छुपा दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस की तत्परता और जल्द कार्रवाई की तारीफ की जा रही है। पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ लिया और मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में डिजिटल डाटा और मैन्युअल इंटेलिजेंस का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके आधार पर आरोपित की पहचान की गई और उसे पकड़ा गया।
Also Read
4 Jan 2025 07:55 PM
बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें