बाराबंकी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में छह अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 600 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है और 23 लाख 72 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई रामसनेहीघाट क्षेत्र के कोटवा सड़क पर की गई।
बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 6 अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख रुपये की मॉर्फीन बरामद
Dec 11, 2024 16:58
Dec 11, 2024 16:58
ज्वाइंट ऑपरेशन में हुई गिरफ्तारी
एसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रामसनेहीघाट पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने तस्करों को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में शुभम पाठक, आशीष रावत, धर्मराज, दुर्गेश रावत, विनोद और जीत बहादुर शामिल हैं। ये सभी अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में संलिप्त थे।
पुलिस द्वारा बरामद मादक पदार्थ और नकदी
पुलिस ने इन तस्करों से 600 ग्राम अवैध स्मैक, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये की कीमत का है, 11 पुड़िया स्मैक, 5 मोबाइल फोन और 23 लाख 72 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज किया है और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी शुभम पाठक पहले से ही मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में शामिल था। उसका पिता भी हिस्ट्रीशीटर था और मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त था, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। शुभम पाठक अयोध्या और अंबेडकर नगर में मार्फिन तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। वह अब अन्य तस्करों के साथ मिलकर आसपास के जनपदों में मार्फिन सप्लाई करता था और घर में भी नशा करने वाले लोगों को स्मैक की फुटकर बिक्री करता था।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की है और इसके आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Also Read
11 Dec 2024 07:43 PM
राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। अन्य चार मण्डपों पर तेजी से कार्य चल रहे हैं... और पढ़ें