बरेली का भरतौल ग्राम पंचायत ने बढ़ाया यूपी का मान : बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में मिला दूसरा पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई

बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में मिला दूसरा पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई
UPT | राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी को सम्मानित किया

Dec 12, 2024 02:00

भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ।

Dec 12, 2024 02:00

Short Highlights
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी को सम्मानित किया
  • भतरौल की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट कर ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी
Bareilly News : निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार से सम्मानित बरेली का भरतौल ग्राम पंचायत ने एक बार फिर प्रदेश की शान बढ़ाई है। बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में  राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करते ही भतरौल के नाम कई और रिकॉर्ड जुड़ गए। भतरौल बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बन गई। बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी को सम्मानित किया। भतरौल की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट कर ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी। 

सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह-2024 के अंतर्गत 'बाल हितैषी पंचायत' की श्रेणी में जनपद बरेली के भरतौल ग्राम पंचायत को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।  भरतौल ग्राम पंचायत द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता एवं महिला साक्षरता के क्षेत्र में किए गए कार्य सराहनीय तथा अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ग्राम पंचायत की पूरी टीम समेत इस प्रेरक और कल्याणकारी कार्य में सहभागी सभी जनों का अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई! बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में मिला दूसरा स्थान
भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। पंचायती राज मंत्रालय ने नौ अलग-अलग श्रेणियों में ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार के चयनित किया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने विजेता ग्राम पंचायतों के प्रधानों को स्मृति चिह्न व प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार दिलाने में भरतौल के प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने खास भूमिका निभाई।

प्राइमरी स्कूल से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के लिए वॉश बेसिन, चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट समेत तमाम व्यवस्था हैं। बच्चों को मिडडे मील खाने के लिए खास व्यवस्था है। साफ-फाई को लेकर विशेष एहतियात बरती जाती है। पंचायती राज विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भरतौल को राष्ट्रीय पुरस्कार तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भतरौल की उपलब्धि पर सीएम योगी ने भी जमकर तारीफ की है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता और महिला साक्षरता के लिए पंचायत के कामकाज की सरहाना की है।

किन ग्राम पंचायतों को मिलता है यह पुरस्कार
यह पुरस्कार उन ग्राम पंचायतों को दिया जाता है जहां बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास हुए हैं। साथ ही, बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और सहायक वातावरण सुनिश्चित किया है ताकि वे हर दिशा में उन्नति कर सकें। इन सभी बिंदुओं पर भरतौल खरा रहा। बच्चों के सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगे हैं। पार्क और खेल मैदान है। आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषाहार मिलता है। अतिकुपोषित श्रेणी में कोई बच्चा दर्ज नहीं है। गांव का स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र प्रदेश के अन्य जिलों के लिए नजीर है। दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल, शौचालय में रैंप है। सड़कों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था है। स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

वर्ष 2007 में निर्मल ग्राम पंचायत का मिला था पुरस्कार
भरतौल को राष्ट्रपति की ओर से इस वर्ष दूसरी बार पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व वर्ष 2007 में निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार से तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने पुरस्कृत किया था। इसके अलावा भरतौल के नाम कई उपलब्धियां और पुरस्कार दर्ज हैं। इसमें वर्ष 2008 में सार्क समिट और वर्ष 2009 में नरेगा समिट में प्रतिभागिता का मौका मिला था। इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. राममनोहर लोहिया राज्य पुरस्कार, स्मार्ट ग्राम पंचायत अवॉर्ड, यशस्वी ग्राम प्रधान, यूपी स्वच्छ भारत पंचायत सम्मान के साथ दो बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से भी भरतौल के ग्राम प्रधान को नवाजा जा चुका है।

Also Read