लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का मामला : सूचना पर पहुंची पुलिस ने रुकवाया, 9 लोग हिरासत में लिए गए

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रुकवाया, 9 लोग हिरासत में लिए गए
UPT | धर्म परिवर्तन के दौरान पहुंची पुलिस

Nov 08, 2024 01:37

बाराबंकी में धर्म परिवर्तन का मामला एक बार फिर सामने आया है। यहां पर बीमारी ठीक करने, झाड़-फूंक करने और लालच देकर बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

Nov 08, 2024 01:37

Barabanki News : बाराबंकी में धर्म परिवर्तन का मामला एक बार फिर सामने आया है। यहां पर बीमारी ठीक करने, झाड़-फूंक करने और लालच देकर बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद साक्ष्यों के आधार पर नौ लोगों को हिरासत में लिया। इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह पूरा मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील इलाके के रोनी गांव के गौतम पूरवा का है, जहां के भोले-भाले ग्रामीणों को बीमारी ठीक करने, झाड़-फूंक करने और लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जब कुछ अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। वहां विशेष समुदाय के धर्म ग्रंथ भी पाए गए। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर धर्म परिवर्तन का खेल तो रुकवा दिया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर धर्म परिवर्तन के साक्ष्य मिले हैं और इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन में शामिल लोगों की जड़े कितनी गहरी हैं। साथ ही, इस षड्यंत्र में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बाराबंकी में धर्म परिवर्तन के अन्य मामले पकड़े जा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच इस मामले में कहां तक पहुंचती है।

Also Read

बीजेपी प्रत्याशी के पोस्टर में आया नया ट्विस्ट, लिखा कुछ ऐसा जो किसी ने नहीं सोचा था...

8 Nov 2024 01:17 AM

अंबेडकरनगर UP By-Election : बीजेपी प्रत्याशी के पोस्टर में आया नया ट्विस्ट, लिखा कुछ ऐसा जो किसी ने नहीं सोचा था...

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस बार के उपचुनाव में जहाँ एक ओर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए वोटरों को रिझाने में लगे हैं... और पढ़ें